बालकनी से नीचे गिरा कपड़ा, महिला ने झींगे की मदद से ऐसा उठाया ऊपर
नई दिल्ली:
आपने इंसानों को गाय, भैंस, बैल, बंदर, गधा, कुत्ता, हाथी और ऊंट से तो काम लेते हुए तो जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी को झींगे से काम लेते हुए देखा है? अगर नहीं देखा, तो ये वीडियो आपको जरूर हैरान कर देगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला. देखने से पता चल रहा है कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है, वीडियो के बैकग्राउंड में फनी ऑडियो भी सुनाई दे रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बालकनी से नीचे गिरे अपने कपड़े को एक झींगे (lobster) की मदद से ऊपर उठाते हुए दिखाए दे रही है. बता दें कि झींगा, केकड़े जैसा ही एक होता है, जिसे लोग खाते भी हैं. आपने देखा होगा कि पकड़ बनाने के लिए उसके शरीर के अगले हिस्से मे कैंची जैसे हाथ होते हैं. इसकी मदद से वो अपने शिकार को दबोच भी लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की नीचे गिरे कपड़े को कुद नहीं उठा सकती है, इसलिए वो एक डोरी में झींगे को बांधकर नीचे लटका देती है. झींगा कपड़े को अपने शरीर से फंसा लेता है और फिर महिला उसे ऊपर की ओर खींच लेती है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर amazing_world_._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बालकनी से नीचे गिरे अपने कपड़े को एक झींगे (lobster) की मदद से ऊपर उठाते हुए दिखाए दे रही है. बता दें कि झींगा, केकड़े जैसा ही एक होता है, जिसे लोग खाते भी हैं. आपने देखा होगा कि पकड़ बनाने के लिए उसके शरीर के अगले हिस्से मे कैंची जैसे हाथ होते हैं. इसकी मदद से वो अपने शिकार को दबोच भी लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की नीचे गिरे कपड़े को कुद नहीं उठा सकती है, इसलिए वो एक डोरी में झींगे को बांधकर नीचे लटका देती है. झींगा कपड़े को अपने शरीर से फंसा लेता है और फिर महिला उसे ऊपर की ओर खींच लेती है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर amazing_world_._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.