विज्ञापन

Horse Flies Attack: राजस्थान में घोड़ा मक्खी के हमले से एक शख्स की मौत, डॉक्टर्स ने जांच के बाद की पुष्टि

खेत में कटाई का काम कर रहे लोगों पर आज सुबह घोड़ा मक्खियों ने हमला किया, जिसके बाद एक शख्स ने सीएचसी में दम तोड़ दिया.

Horse Flies Attack: राजस्थान में घोड़ा मक्खी के हमले से एक शख्स की मौत, डॉक्टर्स ने जांच के बाद की पुष्टि
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से गुरुवार सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. यहां घोड़ा मक्खी के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. सुरजगढ़ सीएचसी के डॉक्टर ने जांच के बाद इसकी पुष्टक की. घोड़ा मक्खियों के इस हमले का शिकार करीब 6 लोग हुए हैं, जिनका इस वक्त सीएचसी में ही इलाज चल रहा है. इन सभी ने झाझड़िया की ढाणी से एंबुलेंस को फोन करके बुलाया था. तब से वे सीएचसी में ही भर्ती हैं.

सूरजगढ़ सीएचसी में तोड़ा दम

डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि खेत में फसल की कटाई का काम कर रहे लोगों पर आज सुबह घोड़ा मक्खी ने हमला किया था. इसके बाद जीवन ज्योति एम्बुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया गया था. कुछ ही समय में एंबुलेंस वहां पहुंच गई और 6-7 घायलों को लेकर सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती करवा दिया. यहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.

भौरे जितने साइज की होती हैं मक्खियां

घोड़ा मक्खियां अपने दर्दनाक काटने के लिए जानी जाती हैं. ये गहरे रंग वाली मक्खियों की एक बड़ी प्रजाति है, जो लगभग भौंरे जितने आकार की होती हैं. घोड़े-मक्खी के काटने से मच्छर की तरह त्वचा में छेद होने के बजाय कट लग जाता है, इसलिए वो दर्दनाक होता है. आमतौर पर ये मक्खियों घोड़ों के अस्तबल, नदियों, दलदलों और जंगली इलाकों के आसपास पाई जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ अचनाक पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर कॉफी पी फिर चले गए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close