OMG! इतना बड़ा अजगर देख फटी रह जाएंगी आंखें, बाल बाल बची उसकी जान

Snake Viral Video: राजस्थान के उदयपुर जिले के पास कालारोही कस्बे से एक अजगर का वीडियो सामने आया है. जिसमें सांपों का राजा अजगर बेहद बेबस नजर आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Python Viral Video:  राजस्थान में भारी बारिश के बाद जंगली जानवरों का शहरों की ओर आना आम बात होती जा रही है. कभी कोटा की सड़कों पर अजगर घूमते नजर आ जाते हैं, तो कभी बूंदी की सड़कों पर सांप घूमते नजर आ जाते हैं.हाल ही में राज्य के उदयपुर जिले के पास कालारोही कस्बे से एक अजगर का वीडियो सामने आया है. जिसमें सांपों का राजा अजगर बेहद बेबस नजर आ रहा है.

Advertisement

प्लास्टिक की जाली फंसा बेहाल अजगर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर प्लास्टिक के जाल में फंसा हुआ है, जिसका इस्तेमाल घरों और फसलों को पक्षियों से बचाने के लिए किया जाता है. वह अपने शरीर को थोड़ा भी हिला नहीं पा रहा है. एक बार तो उसे देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिर अगले ही पल उसे फंसा हुआ देखकर उस पर तरस आने लगता है. लेकिन किसकी हिम्मत है कि अजगर से पंगा ले सके, क्योंकि कहते हैं न कि सोया हुआ जानवर भी बहुत खतरनाक होता है.

Advertisement

8 से 10 फिट लंबा  था अजगर

वहीं इस अजगर को रेस्क्यू करने वाले चमन सिंह ने बताया कि उसे उदयपुर शहर के करीब कालारोही के जंगल में बने एक फार्म हाउस से रेस्क्यू किया है.वहां से उसे कॉल आया था, जिसमें  फार्म हाउस में अजगर होने की बात कही गई थी.जब वह उसे पकड़ने वहां पहुंचा तो देखा कि 8 से 10 फिट लंबा अजगर बुरी तरह से पक्षियों को दूर रखने के लिए लगाई प्लास्टिक की जाली में फंसा हुआ है.रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद जाली से अजगर को आजाद कराया और जंगल में छोड़ा.उन्होंने यह भी बताया कि अगर अजगर को नहीं निकलते तो वह वहीं दम तोड़ देता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Watch Video: अजमेर में बेखौफ घूम रहे बदमाश, दिनदहाड़े लग्जरी कार में महिला को डालकर किया अपहरण

Topics mentioned in this article