विज्ञापन

राजस्थान का डंका: SMS कॉलेज के डॉ. मोहनीश ग्रोवर बने देश के सबसे युवा 'राइनोलॉजी सोसाइटी' अध्यक्ष

जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ. मोहनीश ग्रोवर ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं. बीकानेर के डॉ. गौरव गुप्ता उपाध्यक्ष चुने गए.

राजस्थान का डंका: SMS कॉलेज के डॉ. मोहनीश ग्रोवर बने देश के सबसे युवा 'राइनोलॉजी सोसाइटी' अध्यक्ष
ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष बने डॉ. मोहनीश ग्रोवर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के मेडिकल और रिसर्च सेक्टर के लिए यह एक बड़ा गौरवपूर्ण क्षण है. जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मोहनीश ग्रोवर (Dr. Mohnish Grover) ने चेन्नई में आयोजित 36वें राष्ट्रीय सम्मेलन (RHINOCON) में 'ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी' के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. यह न सिर्फ राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए एक रिकॉर्ड है, क्योंकि डॉ. ग्रोवर इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले राजस्थान के पहले विशेषज्ञ और देश के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं.

यह उपलब्धि उनके शिक्षण, शोध और नाक-कान-गला (ENT) चिकित्सा के क्षेत्र में दिए गए लंबे समय के नेतृत्व का परिणाम है. 1500 से अधिक सदस्यों वाली यह संस्था भारत में नाक और साइनस रोगों के उपचार और शोध को दिशा देती है.

राजस्थान बना राइनोलॉजी का राष्ट्रीय केंद्र

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान के लिए दोहरी खुशी का मौका आया है. बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज के ENT विभाग के प्रोफेसर डॉ. गौरव गुप्ता को भी सोसाइटी का उपाध्यक्ष चुना गया है. इस तरह, देश की सबसे बड़ी राइनोलॉजी सोसाइटी के राष्ट्रीय नेतृत्व में राजस्थान के दो विशेषज्ञ एक साथ चुने गए हैं. यह दिखाता है कि राजस्थान के ENT विशेषज्ञ अब राष्ट्रीय स्तर पर न केवल पहचान बना रहे हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर रहे हैं.

रिसर्च एंड इनोवेशन में भी राजस्थान आगे

नेतृत्व के अलावा, सम्मेलन में दिए गए पुरस्कारों में भी राजस्थान के युवा डॉक्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. डॉ. रश्मि अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित जूनियर कंसल्टेंट अवॉर्ड पेपर से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उनके नवीन शोध को राष्ट्रीय मंच पर मान्यता देता है. वहीं, डॉ. दिव्या जांगीड़ को रेज़िडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जो देश के उभरते युवा ENT विशेषज्ञों के लिए एक बड़ा सम्मान है. ये पुरस्कार साबित करते हैं कि राजस्थान सिर्फ पुराने अनुभवों पर नहीं, बल्कि नई रिसर्च, एक्सीलेंट ट्रेनिंग और साइंटिफिक डायरेक्शन पर भी लगातार काम कर रहा है, जिससे भविष्य के डॉक्टरों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं.

सोसाइटी का उद्देश्य और डॉ. ग्रोवर की भूमिका

ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी नाक और साइनस की जटिल बीमारियों जैसे—साइनोसाइटिस, नाक की एलर्जी, नेज़ल पोलिप्स, एंडोस्कोपिक सर्जरी और स्कल बेस सर्जरी—से जुड़े नए इलाज को बढ़ावा देती है. डॉ. ग्रोवर के पास ENT क्षेत्र में टीचिंग, वर्कशॉप और लेक्चर का लंबा अनुभव है. उनके नेतृत्व में सोसाइटी का उद्देश्य युवा डॉक्टरों को रिसर्च और ट्रेनिंग के अधिक अवसर प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें:- DGCA का नया 'सेफ्टी प्लान', राजस्थान के MP की पहल पर बदलेंगे हेलीकॉप्टर उड़ान के नियम!

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close