विज्ञापन

Rajasthan: अब पोकरण में आधा घंटा नहीं रुकेगी ट्रेन, 45 मिनट पहले पूरा होगा सफर, रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

Pokaran-Ramdevra Railway Loop Track: पोकरण के वाशिंदो की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई इस सौगात को लेकर शहरवासियों में खुशी की लहर है.

Rajasthan: अब पोकरण में आधा घंटा नहीं रुकेगी ट्रेन, 45 मिनट पहले पूरा होगा सफर, रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने पश्चिमी राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Rajasthan News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिमी राजस्थान में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है. गुरुवार रात उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए रामदेवरा से पोकरण के बीच भैरव गुफा एवं कैलाश टेकरी होकर चलने वाली नई रेल लाइन को मंजूरी देने की जानकारी साझा की है. इस फैसले से बीकानेर-जैसलमेर व जोधपुर-जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन के सफर में करीब 45 मिनट की बचत होगी. रेल मंत्री के अनुसार, जल्द ही पोकरण-रामदेवरा के बीच रेल लूप लाइन का विस्तार कार्य शुरू होगा.

पोकरण-रामदेवरा के बीच 13.38 किमी में लूप ट्रैक का विस्तार किया जाएगा. इस लूप ट्रैक के बनाने से पोकरण में आधा घंटा रेल को खड़ी नहीं रखना पड़ेगा, जिससे यात्रियों के 45 मिनट की बचत होगी. 

1935 में बना था पोकरण रेलवे स्टेशन

जैसलमेर से पहले पोकरण में सन 1935 में रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. लेकिन उस समय की गई गलती का खमियाजा आज तक लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उस समय पोकरण तक ही रेल आती थी, जिससे रामदेवरा से पोकरण तक आने का ही ट्रैक बनाया गया. इसके बाद जैसलमेर रेलवे स्टेशन बना तो उसी ट्रैक से वापिस ट्रैक बना दिया, जिससे अगर जैसलमेर से जोधपुर या बीकानेर ट्रेन जाती तो पोकरण रुकने पर उसका इंजन आगे से बदलकर पीछे करना होता था. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 30 मिनट का समय लगता था, जिसमें यात्रियों को समय का नुकसान हो रहा था.

200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

इस ट्रैक को सुधार कर यात्रियों की इस समस्या को खत्म करने के लिए पिछले लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिस पर गुरुवार को रेल मंत्रालय ने 13.38 किलोमीटर के ट्रैक के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. अब रेलवे द्वारा इस लूप ट्रैक का निर्माण कैलाश टेकरी, भैरव गुफा व चिल्लाय माता मंदिर होकर रामदेवरा तक करवाया जाएगा, जिससे ट्रेन के इंजन को नहीं बदलना होगा.

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

परमाणु नगरी पोकरण के वाशिंदो की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस सौगात को लेकर शहरवासियों में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्थानीय सांसद व केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का सोशल मीडिया पर लोग धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- "मैं माफी नहीं मांगूगा", ज्ञानदेव आहूजा अपनी बात पर कायम; टीकाराम जूली पर कसा तंज

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close