विज्ञापन

Jaipur Gas Accident:  भांकरोटा अग्निकांड में एक और मौत, मरने वालों की संख्‍या 16 पहुंची; ICU में हैं  17 लोग

Jaipur Gas Accident: भांकरोटा अग्‍न‍िकांड में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. 70 फीसदी झुलसी व‍िजेता की SMS अस्‍पताल में मौत हो गई. 

Jaipur Gas Accident:  भांकरोटा अग्निकांड में एक और मौत, मरने वालों की संख्‍या 16 पहुंची; ICU में हैं  17 लोग

Jaipur Gas Accident: भांकरोटा अग्‍न‍िकांड में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार (24 द‍िसंबर) को दो लोगों की मौत हुई थी. आज बुधवार को व‍िजेता की भी मौत हो गई. 17 लोगों का ICU में इलाज जारी है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स की मानें तो व‍िजेता प्रत‍ियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही थी. हादसे के कुछ समय पहले ही अपनी से फोन पर बात की थी. क‍िसी को यकीन नहीं हो रहा क‍ि बातचीत के बाद व‍िजेता एसएमएस अस्‍पतताल पहुंच गई और उसकी मौत हो गई. 

20 द‍िसंबर को भांकरोटा में हो गया था हादसा 

शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास हादसा हो गया. 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया, ज‍िसमें कई लोग ज‍िंदा जल गए. 11 लोगों की उसी द‍िन मौत हो गई थी. दो लोगों की बाद में मौत हो गई थी. 24 द‍िसंबर को आग में झुलसे यूसुफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ द‍िया. आज 25 द‍िसंबर को व‍िजेता की मौत हो गई. 

हादसे में 35 से ज्‍यादा वाहन जलकर नष्‍ट हो चुकी हैं 

इस हादसे में करीब 35 से अध‍िक वाहन जलकर नष्‍ट हो चुकी हैं. आसपास के क्षेत्रों काफी नुकसान हुआ. प्‍लास्‍टिक टंकी से लेकर पाइप और अन्‍य सामान बनाने वाली एक कंपनी का वेयर हाउस तो मानों साफ हो ही गया. हादसे के बाद पीएम, सीएम ने मरने वालों के पर‍िवारों को और घायलों को मुआवजा द‍िया है. अलग-अलग एजेंस‍िया इसकी जांच कर रही हैं. 

17 लोगों का चल रहा इलाज

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को कल छुट्टी दे दी गई. उनके अनुसार, इस समय अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें: 44 घंटे से भूखी-प्‍यासी चेतना बोरवेल में अटकी, रेस्‍क्‍यू के ल‍िए देर रात पहुंची पाइलिंग मशीन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close