विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

Rajasthan IAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक IAS समेत 53 RAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

दूसरी ओर 4 RAS प्रगति आसोपा, पुरन कुमार शानी, सुरेश कुमार प्रथम, लाखाराम का तबादला निरस्त करते हुए RAS कमला अलारिया, संघमित्रा बरडिया को APO किया है.

Rajasthan IAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक IAS समेत 53 RAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अपने हिसाब से एडजस्ट करने में लगी हुई है. इसी के चलते शुक्रवार को भी एक नोटिफिकेशन जारी किा गया है, जिसमें 1 आईएएस ऑफिसर और 53 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर होने की बात कही गई है. राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले ही राज्य सरकार अधिकारियों को इधर-उधर भेज रही है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही लंबे समय से एक ही सीट पर कार्यरत अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं.

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, IAS डॉ धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है. वहीं RAS महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर, छोगाराम देवासी को CEO जिला परिषद उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को नाथद्वारा मंदिर मंडल नाथद्वारा, मेघराज मीणा को एडीएम, भरतपुर, लोकेश कुमार मीणा को एडीएम चतुर्थ जयपुर, यशपाल आहूजा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर की कमाल सौंपी गई है.

योगेश बने कोटपूतली बहरोड़ के ADM

इसी तरह योगेश कुमार डागुर को एडीएम कोटपूतली बहरोड़, प्रियव्रत सिंह चारण को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विवि जयपुर, प्रकाश चंद रैगर को उपखंड अधिकारी सराड़ा, विनोद कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी कामां, ओम प्रभा को उपायुक्त JDA जयपुर, संजू पारीक को उपायुक्त नगर निगम हेरीटेज, जय पंकज शर्मा को उपखंड अधिकारी भीनमाल, राम सिंह राजावत को SDM बसेड़ी, दिवांशु शर्मा को ADM सीलिंग न्यायालय कोटा, विवेक व्यास को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा, विजेंद्र कुमार मीणा को SDM दीगोद कोटा, केशव कुमार मीणा को SDM मलारनाडूंगर, सवाई माधोपुर हर्षित वर्मा को उप सचिव नगर विकास न्यास कोटा, सुनील कुमार-उपखंड अधिकारी साबला डूंगरपुर की कमाल सौंपी गई है.

4 RAS अफसरों का तबादला निरस्त

इसी क्रम में आगे बढ़े तो सरिता मल्होत्रा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय टोंक, सीता शर्मा को SDM विजयनगर, सरिता को आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, मधुलिका सींवर को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी, जोधपुर प्रमोद कुमार को उपखंड अधिकारी सिणधरी, रामचंद्र-DIG पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता अजमेर, राजेश जोशी को सचिव नगर विकास विकास उदयपुर, कृष्णपाल सिंह चौहान को एडीएम सलूंबर, रतन कुमार को सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर, सोविला माथुर को प्रबंधक रविंद्र रंगमंच, डॉ. प्रभा व्यास को जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त प्रथम पंचायतीराज विभाग, अशोक सांखला को उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग करौली, अशोक मीणा को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़, कैलाश चंद शर्मा को नाथद्वारा मंदिर मंडल नाथद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं दूसरी ओर 4 RAS प्रगति आसोपा, पुरन कुमार शानी, सुरेश कुमार प्रथम, लाखाराम का तबादला निरस्त करते हुए RAS कमला अलारिया, संघमित्रा बरडिया को APO किया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close