विज्ञापन

13 साल के बच्चे को हार्ट अटैक! ग्राउंड से खेल कर आते समय हुआ बेहोश... अस्पताल पहुंचे से पहले मौत

राजस्थान में 13 साल के बच्चे को हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि डॉक्टर ने अभी हार्ट अटैक पर आशंका जाहिर की है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चलेगी.

13 साल के बच्चे को हार्ट अटैक! ग्राउंड से खेल कर आते समय हुआ बेहोश... अस्पताल पहुंचे से पहले मौत

Rajasthan News: देश में असमय हार्ट अटैक का मामला तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर सैकड़ों ऐसे वीडियो देखे जा रहे हैं कि युवा वर्ग के लोग अचानक से हार्ट अटैक का शिकार हो रहे है और उनकी मौत हो रही है. लेकिन राजस्थान में 13 साल के बच्चे को हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि डॉक्टर ने अभी हार्ट अटैक पर आशंका जाहिर की है. लेकिन 13 साल के बच्चे की मौत उस समय हो गई जब वह दोस्तों के साथ खेलकर वापस घर लौट रहा था. जबकि बच्चे को पहले किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी.

कोटपुतली के ग्राम रामसिंहपुरा में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया एक 13 वर्षीय बालक अचानक बात करते-करते ही जमीन पर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है. लेकिन अचानक बेहोश होने और मौत होने की वजह से इसे हार्ट अटैक बताया जा रहा है और बच्चे के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं हैं. बच्चे की डेड बॉडी को राजकीय बीडीएम चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. 

हंसी मजाक करते हुए लौट रहा था घर

कोटपूतली के ग्राम रामसिंह पुरा का निवासी जॉनी गुरुवार (6 मार्च) को शाम में करीब 4 बजे गांव के ही राजकीय स्कूल में अपने दोस्तों के साथ खेलने निकला था. स्कूल का दरवाजा बंद होने की वजह से सभी बच्चे करीब सात-आठ फीट की दीवार को फांदकर स्कूल के ग्राउंड में पहुंचते हैं. खेलने के बाद जब जॉनी दीवार फांदकर वापस घर की तरफ जा रहा था तभी अपने दोस्त से हंसी मजाक करते-करते अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. जब दोस्तों ने जॉनी को इस हालत में देखा तो उन्होंने आसपास मदद की गुहार लगाई. और बाइक पर बैठा कर कोटपूतली के राजकीय बिडिएम चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां जॉनी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी तुरंत अस्पताल पहुंचे उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर कल सुबह परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

बच्चे पिता के साथ भी हुआ हादसा

जहां एक तरफ जॉनी कि आज संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई. वहीं मृतक बालक के ताऊ सुमेरसिंह ने बताया कि जॉनी के पिता के साथ भी आज सुबह छत की पट्टी गिरने से हादसा हो गया जिसके चलते पिता जुगलाल भी घायल हैं और चलने में असमर्थ हैं. मृतक जॉनी का पिता मजदूरी का काम करता है. आज मजदूरी का काम करते समय ही छत का पट्टी उस पर गिर गई जिससे वह घायल हो गया.

मृत्यु का कारण हार्ट अटैक किया कोई और वजह?

मृतक जॉनी की उम्र महज 13 वर्ष है और उसके परिजनों ने बताया कि उसे किसी भी प्रकार की बीमारी या अन्य किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या नहीं थी. मृतक के ताऊ सुमेर सिंह ने बताया कि जॉनी रोज दोस्तों के साथ खेलने के लिए अक्सर गांव के ही स्कूल ग्राउंड में जाया करता था. गुरुवार को भी रोज की तरह ही खेलने के लिए घर से करीब 4 बजे निकला था. लेकिन घर वापस आते समय स्कूल के पास ही बेहोश होकर गिर गया. 13 वर्षीय जॉनी की इस प्रकार अचानक से हुई संदिग्ध अवस्था में मौत से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी हैरान है. क्योंकि हार्ट अटैक से मौत अक्सर अधेड़ उम्र के लोगों में देखी जाती है. लेकिन 13 वर्षीय बालक कि इस प्रकार संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो जाना किसी के गले नहीं उतर रहा. हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लग पाएगा की मौत का कारण हार्ट अटैक है या अन्य कोई वजह है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 10वीं और 12वीं पास झोलाछाप कर रहे गांवों में लोगों का इलाज, तलाशी में मिला दवाइयों का जखीरा 

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close