विज्ञापन

र‍िश्‍वत लेने के आरोपी थानाध‍िकारी पर ग‍िरी गाज, ACB ने हेड कांस्‍टेबल को 20 हजार घूस लेते पकड़ा था रंगे हाथ

ACB Action: 4 अगस्त को हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को थाना अधिकारी के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. थाना अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई.

र‍िश्‍वत लेने के आरोपी थानाध‍िकारी पर ग‍िरी गाज, ACB ने हेड कांस्‍टेबल को 20 हजार घूस लेते पकड़ा था रंगे हाथ
घूस लेने के आरोप में थानाधिकारी शैतान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.

ACB Action: र‍िश्‍वत लेने के आरोप में खमनोर थाने के थानाध‍िकारी शैतान स‍िंह नाथावत को एसपी ने लाइन हाज‍िर कर द‍िया. एसपी ने यह आदेश एसीबी की जांच को प्रभावित करने की आशंका से जारी किया है. एसीबी ने आरोपी हेड कांस्‍टेबल सह‍ित थाने मे तैनात अन्‍य स्‍टाफ के बयान कलमबद्ध क‍िए हैं. उदयपुर एसीबी की व‍िज‍िलेंस टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा था 

राजसमंद के खमनोर थाने में हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को उदयपुर एसीबी की विजिलेंस टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस रिश्वत प्रकरण में थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी. क्योंकि आरोपी हेड कांस्टेबल ने यह रकम थाना अधिकारी के लिए लेने की बात कही थी.

आरोपी नहीं बनाने के लिए मांग था घूस 

आरोपी हेड कांस्टेबल ने एक मामले में परिवार के एक व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाने और गाड़ी छोड़ने की एवज में यह रकम मांगी थी. इससे पहले भी 35 हजार रुपये आरोपी ले चुका है. अभी एसीबी पूरे मामले में थाना अधिकारी की भूमिका को लेकर जांच में जुटा हुआ था. मंगलवार देर शाम राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने खमनोर थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत को लाइन हाजिर कर द‍िया.

खमनोर थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत को लेकर ऐसीबी द्वारा लिए गए बयानों के आधार पर कुछ भ्रष्टाचार के मामलों में थाना अधिकारी की संलिप्तता की आशंका है.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी का अनोखा भक्‍त: ना कोई चाह, न मन्‍नत कीलों पर लेटकर 17KM की यात्रा कर पहुंचा खाटू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close