विज्ञापन

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उतारे उपचुनाव के मैदान में 40 नेताओं की फौज, गरम होगी सात विधानसभा सीटों पर सियासत

बीजेपी ने हाल ही में 40 दिग्गज नेताओं की स्टार प्रचार की सूची जारी की थी. इसके बाद अब कांग्रेस ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उतारे उपचुनाव के मैदान में 40 नेताओं की फौज, गरम होगी सात विधानसभा सीटों पर सियासत

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी प्रत्याशी अपने-अपने सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोकने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान की सियासत में एक बार फिर उबाल देखने को मिलेगा. वहीं कांग्रेस के लिए सातों सीटों पर जीत दर्ज करना काफी अहम है. ऐसे में कांग्रेस ने 40 दिग्गज नेताओं की फौज उतारने का फैसला किया है. वहीं इससे पहले बीजेपी ने भी अपने 40 नेताओं की फौज तैयार कर ली है.

बीजेपी ने हाल ही में 40 दिग्गज नेताओं की स्टार प्रचार की सूची जारी की थी. इसके बाद अब कांग्रेस ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस भी सातों विधानसभा सीटों पर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

कांग्रेस की सूची में पायलट समेत 40 दिग्गज

राजस्थान कांग्रेस की स्टार प्रचार की सूची में दिग्गज नाम शामिल हैं. इसमें प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राहुल कांस्वां, सीपी जोशी के नाम सूची में शामिल हैं.

यहां देखें कांग्रेस स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

1. सुखवीदर सिंह रंधावा
2. गोविंद सिंह डोटासरा
3. टीकाराम जूली
4. अशोक गहलोत
5. सचिन पायलट
6. जीतेंद्र सिंह
7. चीरंजीव राव
8. रूत्विक मकवाना
9. पूनम पासवान
10. सीपी जोशी
11 रघु शर्मा
12. हरीश चौधरी
13. धीरज गुर्जर
14. दिनेश अबरार
15. दिव्या मदेरणा
16. रामलाल जाट
17. बिजेंद्र सिंह ओला
18. अशोक चंदना
19. अर्जुन बमानिया
20. हरिमोहन शर्मा
21. राहुल कांस्वा
22. हरिश चंद्र मीणा
23. मुरारी लाल मीणा
24. नीरज डांगी
25. कुलदीप इंदौरा
26. भजन लाल जाटव
27. संजना जाटव
28. उम्मेदा राम बेनीवाल
29. रामकेश मीणा
30. रफिक खान
31. उदयलाल अंजना
32. गोविंद राम मेघवाल
33. प्रमोद जैन भाया
34. प्रताप सिंह खचारियावास
35. मांगीलाल गरासिया
36. सुखराम बिश्नोई
37. मनोज मेघवाल
38. रोहित बोहरा
39. हाकम अली
40. पुसाराम गोदरा

यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, 94 प्रत्याशी मैदान में, सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट दौसा में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
खींवसर में बड़ा खेला, कांग्रेस के बागी नेता दुर्ग सिंह चौहान रातों-रात भाजपा में शामिल, अब बदलेगा गणित
बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उतारे उपचुनाव के मैदान में 40 नेताओं की फौज, गरम होगी सात विधानसभा सीटों पर सियासत
Video: elderly woman came to give 200 rupee note to Rajendra Rathod sitting on stage
Next Article
Video: जब मंच पर बैठे राजेंद्र राठौड़ को 200 का नोट देने पहुंची बुजुर्ग महिला, 'बाबोसा' भी हो गए हैरान
Close