विज्ञापन

Video: जैसलमेर में पानी के बाद जोधपुर में बोरवेल उगल रहा है आग, 15 साल पुराने बोरवेल से निकल रही है गैस

हाल ही में जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक से पानी जमीन फाड़कर कर निकला. अब जोधपुर में डेढ़ दशक पुराना बोरवेल आग उगल रही है.

Video: जैसलमेर में पानी के बाद जोधपुर में बोरवेल उगल रहा है आग, 15 साल पुराने बोरवेल से निकल रही है गैस

Borewells Fire: राजस्थान में इन दिनों बोरवेल काफी चर्चाओं में है. जहां एक ओर कोटपूतली में चार साल की चेतना बोरवेल में 8 दिन से फंसी है. वहीं जैसलमेर में एक बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक से पानी जमीन फाड़कर इस कदर निकला कि वहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन सहित जमीन में समा गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं अब एक नई घटना जोधपुर से सामने आई है. जहां बोरवेल आग उगल रही है. यानी धोरों की धरती के नीचे भूगर्भ की हलचल के अलग-अलग नजारे दिखाई दे रहे हैं.

जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कोतुहल बना हुआ है. यहां गैस की गंध आने पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली. हालांकि इस मामले की पुख्ता जांच के लिए अभी वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

Latest and Breaking News on NDTV

15 साल पुराने बोरवेल से निकल रही गैस

दरअसल तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा का खेत है. खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद किया हुआ था. अन्नाराम के बेटे महेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया. बोरवेल के अंदर पम्प उतारने से पहले सोमवार (30 दिसंबर) को जब कैमरा लटकाकर अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देख हैरानी हुई. अंदर देखा गया कि गैस उबल रही थी. कैमरा बाहर निकाला तो अंदर से गैस की गंध बाहर आने लगी. इस बात की पुष्टि करने के लिए कि अंदर गैस है या कुछ और तो माचिस की तिली जलाई गई तो गैस ने आग पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

प्रशासन ने नहीं ली अब तक जानकारी

धीरे-धीरे यह बात पूरे कस्बे में फैलने लगी तो ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगे. हर किसी के लिए यह कोतुहल का विषय बना हुआ है कि बोरवेल से कौन सी गैस निकल रही है. फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है ताकि किसी को नुकसान न हो. महेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह बात लोगों तक पहुंचने के बाद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं ली है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close