विज्ञापन

Rajasthan: अलवर DEO नेकीराम सस्‍पेंड, मह‍िला टीचर ने लगाए थे गंभीर आरोप

Rajasthan: अलवर ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी नेकी राम तीन महीने बाद र‍िटायरमेंट हो जाते. उससे पहले ही उनके ऊपर कार्रवाई हो गई. 

Rajasthan: अलवर DEO नेकीराम सस्‍पेंड, मह‍िला टीचर ने लगाए थे गंभीर आरोप
अलवर ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी नेकी राम सस्पेंड.

Rajasthan: अलवर ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी नेकी राम को न‍िलंब‍ित कर द‍िया. टीचरों के समायोजन में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की गई. वे लंबे समय से इसी पद पर काबिज थे. साढ़े तीन साल तक माध्‍यम‍िक श‍िक्षा का भी चार्ज रहा. ज‍िला श‍िक्षा अधिकारी नेकी राम का 28 फरवरी 2025 को रिटायरमेंट है. 21 द‍िन पहले मह‍िला टीचर ने श‍िक्षक पर रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में मह‍िला टीचर का आरोप है क‍ि नेकीराम के शह पर रेप क‍िया है. हलांक‍ि, ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी पर डायरेक्‍ट आरोप नहीं है. 

मह‍िला ने टीचर पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था  

आरोप है क‍ि नेकी राम ने दूसरे जिले में जाकर महिला टीचर के स्कूल का निरीक्षण भी किया . सबसे गंभीर बात तो यह रही कि स्कूल में सिर्फ उस टीचर की क्लास ही चेक की गई.  20 नवंबर को महिला टीचर ने सरकारी अध्यापक गौतम यादव के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था.  

Latest and Breaking News on NDTV

ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी पर लगाए थे गंभीर आरोप  

पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रेप के आरोपी पर महिला टीचर का आरोप था कि वह बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी का हवाला देकर दबाव बनाता था. महिला टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोपीय अध्यापक गौतम यादव के कहने पर नोटिस देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस मामले में विभाग ने टीचर गौतम यादव को तुरंत निलंबित कर दिया था. लेकिन, जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.  

यह भी पढ़ें: राजस्थान के युवा, महिला और किसान को आज बड़ी सौगात देगी भजनलाल सरकार, जानें आपके लिए क्या होगा विशेष

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close