विज्ञापन

Rajasthan: आमेर के हाथियों का जलवा, शाही अंदाज में Happy New Year विश कर विदेशी सैलानियों का जीता दिल, सेल्फी की मची होड़

Rajasthan news: जयपुर के आमेर पैलेस में हाथियों को सैलानियों के वेल्कम के लिए अनोखे अंदजा में सजाया गया है. हाथियों के शरीर पर लिखे हैप्पी न्यू ईयर के शुभकामना संदेश लिखे है.

Rajasthan: आमेर के हाथियों का जलवा, शाही अंदाज में Happy New Year विश कर विदेशी सैलानियों का जीता दिल, सेल्फी की मची होड़
जयपुर के आमेर पैलेस में सैलानियों के वेल्कम में हाथी
NDTV

Amer Elephants Welcome tourist Unique way:  नए साल 2026 के स्वागत के लिए जयपुर के आमेर पैलेस टूरिस्टों से गुलजार हुआ है. यहां मौजूद दुनिया के इकलौते हाथी गांव में हाथियों का सैलानियों के वेल्कम के लिए अनोखे अंदजा में सजाया गया है. उनके इस स्वागत को देखकर देसी-विदेशी टूरिस्ट बहुत खुश हुए. हाथियों के सजे-धजे कपड़े उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 

हैप्पी न्यू ईयर लिखकर पर्यटकों का कर रहे स्वागत

आमेर के हाथी पालक अकरम खान ने बताया कि यहां के हाथी स्टैंड पर खड़े हाथियों के शरीर पर नए साल की बधाई और हैप्पी न्यू ईयर लिखकर पर्यटकों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. वहीं, देशी-विदेशी पर्यटक हाथियों के शरीर पर लिखे हैप्पी न्यू ईयर के शुभकामना संदेश के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं, यादों को कैमरों में कैद कर रहे हैं. 

शाही अंदाज में हाथियों को गया है सजाया

शाही अंदाज में हाथियों को गया है सजाया
Photo Credit: NDTV

हाथी के सिर पर श्री का आभूषण

हाथी पालक अकरम खान ने आगे बताया कि विश्व के सबसे बड़े और शक्तिशाली वन्यजीव हाथी उसके आकार और व्यवहार के आधार पर ही सजाया जाता है . इस बार हाथी को प्राकृति चोक पाउडर से सजाने का काम किया गया है. रंग बिरंगी चोक से हाथी पर फुल- पत्ती बनाकर उसे सजाया गया है. वही उसकी सजावट तो शाही रुप देने के लिए मेटल का शाही हौदा ( जो कपडे के झूल जो कि लाल रंग के बने होते है), रूमाल, कंठा समेत गहने (जो सिल्वर पॉलिस के होंगे) इन सभी को हाथी पर सजाया जाता है, इसके बाद उसके सिर पर श्री का आभूषण भी लगाया जाता है.

महल प्रशासन ने लगाए अतिरिक्त होमगार्ड

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि नववर्ष के मौके पर सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए महल के आसपास तीन पारियो में 160 होमगार्ड लगाए गए है. वही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. आमेर महल पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है . यहां बने  शीश महल,मानसिंह महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास और विभिन्न जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती हैं. 

आमेर की हाथी सफारी

आमेर की हाथी सफारी
Photo Credit: NDTV

विश्व प्रसिद्ध है आमेर की हाथी सफारी

आमेर महल के वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि नववर्ष को सेलिब्रेट करने रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी जयपुर पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा सैलानी आमेर महल देखने के लिए पहुंचे  हैं.जिसमें आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट,जयगढ़ फोर्ट सहित सभी पर्यटन स्थल पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है. आमेर महल में देशी -विदेशी पर्यटक लाइनों में खड़े होकर हाथी सवारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. 

Report By: Rohan Sharma

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ पर बुरा फंसा प्रशासन, सुरक्षा एजेंसी भी हैरान, पाक सीमा के पास कैसे बनी चिमनी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close