विज्ञापन

जयपुर में कल अमित शाह का कार्यक्रम, घर से निकलने और राजधानी पहुंचने वाले पहले जान लें ट्रैफिक रूट

आप राजधानी जयपुर में रह रहे हैं और घर से निकल रहें है या फिर आप बाहर से जयपुर की ओर आ रहे हैं तो आपको यात्रा से पहले 17 जुलाई को बदले ट्रैफिक रूट को जरूर जान लेना चाहिए.

जयपुर में कल अमित शाह का कार्यक्रम, घर से निकलने और राजधानी पहुंचने वाले पहले जान लें ट्रैफिक रूट
Jaipur Traffic Advisory 17 July

Amit Shah Jaipur Tour Traffic: राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहली बार सहकारिता मंत्री के तौर पर एक राष्ट्रीय सहकार सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के मद्देनज़र किया जा रहा है. यह आयोजन गुरुवार (17 जुलाई) को  दादिया (सांगानेर) में आयोजित होने वाली है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा इस आयोजन का जायजा ले रहे हैं. वहीं इस आयोजन को लेकर कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रूट और पार्किंग को लेकर व्यवस्था बनाई गई है.

अगर आप राजधानी जयपुर में रह रहे हैं और घर से निकल रहें है या फिर आप बाहर से जयपुर की ओर आ रहे हैं तो आपको यात्रा से पहले 17 जुलाई को बदले ट्रैफिक रूट को जरूर जान लेना चाहिए.

कहां-कहां पार्किंग निषेध

आयोजन को लेकर पार्किंग की जानकारी देते हुए बताया गया है कि जयपुर रिंग रोड पर चाकसू से सीतारामपुरा टोल प्लाजा और रिंग रोड सर्विस रोड पर सीतारामपुरा टोलप्लाजा तक, बी-2 बाईपास से टोंक रोड जयपुर रिंग रोड तक, कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतया निषेध रहेगी.

सभा में आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग

1. टोंक रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- टोंक रोड से आने वाले वाहन टोंक रोड से रिंग रोड होते हुए रिंग रोड से वाटिका रोड रिंग रोड के उपर से टोल प्लाजा के पास निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

2. आगरा रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- आगरा रोड से आने वाले वाहन आगरा रोड से बगराना, रिंग रोड होते हुए रिंग रोड से वाटिका रोड रिंग रोड के उपर से टोल प्लाजा के पास निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

3. अजमेर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- अजमेर रोड से आने वाले बड के बालाजी से नृसिंहपुरा पुलिया के मध्य से कटों से सर्विस लेन नृसिंहपुरा पुलिया के नीचे से महेन्द्रा सेज, नेवटा से रिंग रोड के उपर होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

4. दिल्ली रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाई-वे से 200 फुट से अजमेर रोड, डी.पी.एस. कट से आगे रिंग रोड होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

5. सीकर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- सीकर रोड से आने वाले वाहन हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, से एक्सप्रेस हाई-वे से 200 फुट से अजमेर रोड, डी.पी.एस. कट से आगे रिंग रोड होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

6. जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट- जयपुर रोड से आने वाले वाहन वाटिका मोड से वाटिका रोड, मीणा चौक वाटिका अंडरपास से पहले दायें सर्विस रोड से निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

यातायात का डायवर्जन- कार्यक्रम के दौरान पैदल व्यक्तियों का अत्यधिक आवागमन एवं यातायात का दबाव होने पर सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर दिखेगा बारिश का कहर, 17 जुलाई से जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close