विज्ञापन

KBC:  अमिताभ बच्चन ने KBC में सांवलिया सेठ पर पूछा प्रश्न? अनुश्री सही जवाब देकर जीत गईं 6.40 लाख 

KBC: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अमिताभ बच्चन ने चित्तौड़गढ़ की अनुश्री से पूछा कि चित्तौड़गढ़ के पास सांवलिया सेठ मंदिर में किस देवता को  समर्पित है. ऑप्शन हैं-भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान गणेश और भगवान इंद्र्. 

KBC:  अमिताभ बच्चन ने KBC में सांवलिया सेठ पर पूछा प्रश्न? अनुश्री सही जवाब देकर जीत गईं 6.40 लाख 
अनुश्री ने अमिताभ बच्चन को श्रीसांवलिया सेठ की पेंटिंग दी.

KBC: चित्तौड़गढ़ की अनुश्री सामोता कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने सांवलिया सेठ पर पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर 6.40 लाख रुपए जीत गईं. अनुश्री सामोता ने जवाब दिया चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. काली प्रतिमा होने के कारण इन्हें सांविलिया सेठ कहा जाता है. बड़ीसादड़ी निवासी अनुश्री सामोता ने 11 प्रश्नों के सही जवाब दिए. तीनों लाइफ लाईन इस्तेमाल कीं. 12वें प्रश्न के समय केबीसी से क्विट करने का निर्णय लिया और 6 लाख 40 हजार की राशि जीत गईं.

राजस्थान की दाबु प्रिंंट के बारे में पूछा सवाल   

राजस्थान की दाबु प्रिंट के बारे में भी प्रश्न पूछा गया. यह दाबु प्रिंट चित्तौड़गढ़ जिले के छछीपो का आकोला में हैं. यहां पिछली कई पीढ़ियों से दाबु प्रिंट से कपड़े तैयार किया जा रहे हैं. अनुश्री सामोता का अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का 15 साल का सपना भी पूरा हो गया. वो इससे पहले 12वीं बोर्ड में टॉपर बनकर ब्लड कैंसर पीड़ित पिता का सपना भी पूरा कर चुकी हैं. अनुश्री सामोता बड़ीसादड़ी की रहने वाली हैं. बड़ीसादड़ी में कौन बनेगा करोड़पति का लाइव प्रसारण को देखने के लिए घंटाघर चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम को देखा.  

कौन बनेगा करोड़पति में चित्तौड़गढ़ की अनुश्री पहुंची.

कौन बनेगा करोड़पति में चित्तौड़गढ़ की अनुश्री पहुंची.

अनुश्री का 15 साल का सपना पूरा हुआ 

अनुश्री सामोता ने बताया कि वो पिछले 15 साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए प्रयास कर रही थीं.  इसके लिए सोनी लीव एप पर निरंतर प्ले अलोंग खेला.  इस आधार पर उनका चयन कौन बनेगा करोड़पति इंडिया चैलेंजर्स वीक के लिए हुआ.  ऑडिशन राउंड में पर्सनल इंटरव्यू और जीके टेस्ट हुआ था.  ऑडिशन में चयन के बाद वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई.  इस राउंड में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने जल्दी 5 राउंड खेला, जिसके बाद वह हॉट सीट पर पहुंच गई. 

श्रीसांवलिया सेठ से हर साल करोड़ों रुपए निकलता है 

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर श्रीसांवलिया सेठ का मंदिर है. यहां रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित फिल्म से जुड़े अभिनेता भी सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने आते थे. यहां हर महीने खोले जाने वाले भंडार से निकली राशि पर मंदिर सुर्खियों में रहता है. 

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत, शव के पास काफी देर बैठ रहा टाइगर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close