राजस्थान से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दावा किया है कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ, इसी प्रकार मथुरा में श्री कृष्ण के भक्तों की इच्छा भी पूरी होगी. भाजपा विधायक ने कहा कि पूरे देश के आध्यात्मिक गुरुओं और सनातन धर्म के मानने वालों की यही इच्छा है कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पवित्र रहे और बाबर, हुमायूं, औरंगजेब या उनके वंशजों का कोई निशान वहां न रहे. जिन्होंने देश को लूटा, धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, उन्हें वहां याद नहीं किया जाना चाहिए. वह भूमि सिर्फ भगवान कृष्ण की जन्मभूमि ही रहनी चाहिए.
"श्रीकृष्ण के भक्तों की भी इच्छा पूरी होगी"
सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार किया गया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनाया गया. इसी कड़ी में हम मानते हैं कि बहुत जल्द ही भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की इच्छा भी पूरी होगी. भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाकर सेवा करेंगे. हम तो उनके भक्त हैं, जरूरत पड़ी तो एक-एक ईंट लगाने का काम करेंगे.
तीनों विधायकों ने रखा अपना पक्ष
राजस्थान में विधायक फंड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में एथिक्स कमेटी के चेयरमैन कैलाश वर्मा और बालमुकुंद आचार्य के सामने तीन विधायक पेश हुए. इसे लेकर कैलाश वर्मा ने कहा कि तीनों विधायकों ने अपना पक्ष रखा है. कुछ लिखित में भी समिति के सामने पेश किए गए हैं.
20 दिन में मामले को सुलझाने का वादा
उन्होंने कहा कि तमाम प्रकरण की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि स्टिंग के वीडियो को एक विधायक ने गलत बताया है. 15 से 20 दिन में इस प्रकरण को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है.
"भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं"
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अगर विधायकों की ओर से भ्रष्टाचार किया गया है तो कार्रवाई तय है. हमारी राजस्थान की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है, भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने खाटूश्यामजी के सामने नवाया शीश, बोलीं- वर्षों की मन्नत पूरी हुई