विज्ञापन

पद दंगल में खूब नाचे किरोड़ी बाबा, किसानों से बोले- 'उनकी फसलों का ध्यान रखूंगा'

राजस्थान में सवाई माधोपुर के डेकवा गांव में आयोजित पद दंगल में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नृत्य कर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में लोक संस्कृति, भक्ति और उत्साह का संगम दिखा.

पद दंगल में खूब नाचे किरोड़ी बाबा, किसानों से बोले- 'उनकी फसलों का ध्यान रखूंगा'
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपनी अलग तरह की काम करने की शैली से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वे प्रदेश भर में हो रहे पद दंगल कार्यक्रमों में खूब नाचते हुए दिख रहे हैं.

गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले के डेकवा गांव में आयोजित पद दंगल में भी वे जमकर थिरके. इस कार्यक्रम ने ग्रामीण संस्कृति को बचाने का काम किया और लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी.

पद दंगल में भक्ति और उत्साह का माहौल

डेकवा गांव में पारंपरिक लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पद दंगल का बड़ा आयोजन हुआ. यहां कई पद दंगल मंडलियों ने अपनी खास शैली में धार्मिक कहानियां गाथाएं और सामाजिक मुद्दों पर जोरदार प्रस्तुति दी.

पूरा इलाका भक्ति के रस और लोक उत्साह से भर गया. हजारों लोग जुटे और कार्यक्रम ने ग्रामीण परंपराओं को मजबूत करने का संदेश दिया. सामूहिक भागीदारी से यह आयोजन और भी खास बन गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मंत्री ने किया नृत्य लोगों में फैला जोश

कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने खुद पद गायकों के साथ नृत्य किया. वे उनकी प्रस्तुतियों में शामिल हुए और थिरकते हुए माहौल को और मजेदार बना दिया. लोगों में इतना जोश आया कि हर कोई तालियां बजाने लगा. मंत्री की यह सहभागिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी.

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें सीख मिलती है. भाईचारा मजबूत करना चाहिए. आज गांव हो या शहर लोगों में नैतिक गिरावट आ रही है. हमें इन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर खुद को मजबूत बनाना है. बुराई से दूर रहना है. धर्म को मजबूत करना है. गांव और घर को सशक्त बनाना है. समाज में भाईचारा कायम रखने का माहौल बनाना है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमरूद महोत्सव की अपील और किसानों को आश्वासन

मंत्री ने संबोधित करते हुए बताया कि जिले में 18 और 19 तारीख को अमरूद महोत्सव होगा. इसमें प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी आएंगे. साथ ही दूसरे राज्यों के अच्छे किसान भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने गांव वालों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और आयोजन को सफल बनाएं. मंत्री ने कहा कि वे गांव की हर समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे. लोग चिंता न करें.

किसान हित में सख्त कदम

डॉक्टर किरोड़ी ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि इस बार पहली बार प्रदेश में घटिया खाद बीज और दवा बेचने वाले 103 व्यापारियों पर कार्रवाई हुई है. वे किसानों और उनकी फसलों की रक्षा करेंगे. कृषि मंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि किसानों को कोई नुकसान न हो. उनकी इन कार्रवाइयों का असर यह हुआ कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने फैसला लिया है.

अब किसानों को अच्छी खाद बीज और दवा मिलेगी. घटिया सामान देने वालों पर 20 लाख रुपए की जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान वाला बिल जल्द संसद में आएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को किसी बात की फिक्र नहीं करनी. वे सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जमीन विवाद पर चल रही कुल्हाड़ियां, अजमेर की घटना... कानून का खौफ खत्म होने का बड़ा सवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close