विज्ञापन

Arjun Award 2025: डिप्टी CM दिया कुमारी के बेटे का खेल जगत में कमाल, अर्जुन अवॉर्ड 2025 के लिए हुए नॉमिनेट

Rajasthan News: हर साल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले अर्जुन अवॉर्ड 2025 (Arjun Award 2025) की घोषणा कर दी है. जिसमें इस बार जयपुर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह को भी खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन के लिए नामित किया है.

Arjun Award 2025: डिप्टी CM दिया कुमारी के बेटे का खेल जगत में कमाल, अर्जुन अवॉर्ड 2025 के लिए हुए नॉमिनेट
पोलो खेलते हुए पदनाभ सिंह
Instagram ( pachojaipur)

Padmanabh singh nominated Arjun Award 2025: सरकार ने हर साल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले अर्जुन अवॉर्ड 2025 (Arjun Award 2025) की घोषणा कर दी है. मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ( Diya Kumari) के बेटे को भी जगह मिली है. जयपुर के पूर्व राजघराने से जुड़े पद्मनाभ सिंह (Padmanabh singh) को खेलों (Sports) की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

भारतीय पोलो टीम के रह चुके है कैप्टन

 27 साल के पद्मनाभ सिंह जयपुर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने इस खेल को इंटरनेशनल लेवल पर शानदार तरीके से पेश किया है. पोलो में उनकी गहरी दिलचस्पी और शानदार खेलने के स्टाइल की वजह से, वे पहले भारतीय पोलो टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं. उन्होंने इस खेल को सिर्फ शाही परंपरा तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक मॉडर्न और कॉम्पिटिटिव खेल के तौर पर स्थापित करने में अहम योगदान दिया है.

अमेरिकी ब्रांड यू.एस. पोलो के है ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

इसके अलावा, उन्हें पोलो में उनकी शानदार उपलब्धियों और यूथ लीडरशिप के लिए पहचान मिली, जिससे उन्हें 2018 में फोर्ब्स अंडर 30 (Forbes) एशिया लिस्ट में जगह मिली. हाल ही में, अमेरिकन ब्रांड U.S. पोलो ने उन्हें अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

कौन है पद्मनाभ सिंह

पद्मनाभ सिंह राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी के बड़े बेटे हैं. उन्हें 2011 में उनके दादा सवाई भवानी सिंह जी ने गोद लिया था और उन्हें "महाराजा" की उपाधि दी गई थी, हालांकि यह उपाधि अब ऑफिशियल नहीं है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज, से और आगे की पढ़ाई इंग्लैंड के मिलफील्ड स्कूल से पूरी की. अभी, वह अपने फैशन सेंस, विंटेज कार कलेक्शन और पोलो के शौक के लिए मशहूर हैं.

क्या है अर्जुन पुरस्कार 

अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसकी शुरुआत 1961 में हुई थी. इसमें खिलाड़ियों को कांस्य प्रतिमा, प्रमाण पत्र और नकद राशि (15 लाख तक) के साथ मिलता है

अर्जुन पुरस्कार के लिए अन्य नामित खिलाड़ियों के नामों की सूची

एथलेटिक्स में तेजस्विन शंकर, प्रियंका और मोहम्मद अफसल, बॉक्सिंग में नरेंद्र, शतरंज में विदित गुजराथी और दिव्या देशमुख, डेफ शूटिंग में धनुष श्रीकांत,  जिम्नास्टिक्स में प्रणति नायक,  हॉकी में राजकुमार पाल और लालरेम्सियामी,  कबड्डी में सुरजीत और पूजा, खो-खो में निर्मला भाटी, पैरा शूटिंग में रुद्रांश खंडेलवाल, पैरा एथलेटिक्स में एकता भ्यान, पोलो में पद्मनाभ सिंह,  रोइंग में अरविंद सिंह,  शूटिंग में अखिल शेरॉन और मेहुली घोष,  टेबल टेनिस में सुतीर्था मुखर्जी,  कुश्ती में सोनम मलिक,  योगासन में आरती, जबकि बैडमिंटन में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन-24 का आगाज कल, जयपुर महाराज पद्मनाभ सिंह सहित कई विदेशी खिलाड़ी लेंगे भाग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close