विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

जोधपुर पोलो सीजन-24 का आगाज कल, जयपुर महाराज पद्मनाभ सिंह सहित कई विदेशी खिलाड़ी लेंगे भाग

जोधपुर में 24वें जोधपुर पोलो सीजन-2023 का आगाज 6 दिसम्बर से होने जा रहा है. इस सीजन में देश-विदेश के कई नामचीन खिलाड़ीशामिल होंगे. इस सीजन में 6 टूर्नामेंट और 9 एक दिवसीय मैच होंगे.

जोधपुर पोलो सीजन-24 का आगाज कल, जयपुर महाराज पद्मनाभ सिंह सहित कई विदेशी खिलाड़ी लेंगे भाग
वर्ल्ड फेमस जोधपुर पोलो के 24 वें सीजन का आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है.
जोधपुर:

Jodhpur Polo 2023 : वर्ल्ड फेमस जोधपुर पोलो के 24 वें सीजन का आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है. जहां इस बार फिर देश-विदेश से खिलाड़ियों के साथ ही पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना और जयपुर राजघराने के महाराजा पद्मनाभ सिंह भी खिलाड़ी के रूप में खेलते दिखेंगे.

जोधपुर पोलो व इंक्यूस्टेरियन इंस्टिट्यूट की मेजबानी में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में 6 दिसंबर से 14 जनवरी तक महाराजा गजसिंह के संरक्षण में यह खेल चलेगा.

Jodhpur Polo 2022  (फाइल फोटो)

Jodhpur Polo 2022 (फाइल फोटो)

जोधपुर पोलो के मानक सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने औपचारिक बात करते हुए बताया कि इस बार के 24 वें पोलो सीजन में 6 टूर्नामेंट के साथ ही 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच आयोजित होंगे. जिसमें देश के साथ विदेशों के भी नामी पोलो खिलाड़ी शामिल होंगे. साथ ही विदेशी अंपायर भी इस बार महत्वपूर्ण भूमिका में देखे जाएंगे.

इस बार के 24 वें पोलो सीजन में 6 टूर्नामेंट के साथ ही 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच आयोजित होंगे.

सीजन में 9 मैचों का होगा प्रदर्शन

सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सीजन में 9 प्रदर्शन मैचों में 6 से 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप , 13 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप , 16 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप व 20 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, 24 दिसम्बर को हरमीस कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूशेर कप व 29 दिसम्बर को हिज हाइनेस महाराजा हनंवत सिंह कप आयोजित होगी. यह सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

देश के नामी पोलो खिलाड़ी होंगे शामिल

जोधपुर पोलो के 24 वें सीजन में देश के कई नामी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. जिसमें सैय्यद शमशेर अली, महाराजा जयपुर पद्मनाभसिंह, सिद्धांत शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान,  ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली,अंगद कलान, सैय्यद हुर अली, मेजर मृत्यंजयसिंह, अशोक चांदना पूर्व खेल मंत्री राजस्थान, विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह होंगे.

इस सीजन में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र जयपुर राजघराने के सदस्य पद्मनाभ सिंह और पूर्व मंत्री अशोक चांदना होंगे.

पोलो के यह विदेशी खिलाड़ी व अंपायर होंगे शामिल

वर्ल्ड फेमस जोधपुर पोलो में इस बार भी कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. जिसमें इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटशन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से होंगे. वहीं विदेशी अंपायर के रूप में रोडनी जेफ्री गुट्रिज व निकोलस स्क्रोटिचीनी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें - जयपुर में खेला गया पोलो लेजेंड्स कप का मुकाबला, जयपुर की टीम ने उदयपुर को दी शिकस्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close