विज्ञापन

Rajasthan By Election 2025: 'उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं', 'चांदनी' कहने पर अशोक चांदना ने नरेश मीणा को दिया करारा जवाब

Anta By Election 2025: अशोक चांदना ने आगे कहा, 'कई सारे मेरे मीणा समाज में दोस्त हैं. अगर मैं निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में बोलने लग जाऊंगा तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा. यह चुनाव की बातें हैं, 11 तारीख तक की चुनावी बातें हैं.'

Rajasthan By Election 2025: 'उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं', 'चांदनी' कहने पर अशोक चांदना ने नरेश मीणा को दिया करारा जवाब
'मैं भी उसी भाषा में जवाब दूंगा तो...', नरेश मीणा के 'चांदनी' वाले बयान पर भड़के अशोक चांदना
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक कई बड़े नेता इस वक्त अंता में डेरा जमा चुके हैं. अभी तक इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा था. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना को 'चांदनी' कहकर सियासत पारा हाई कर दिया है. 

'उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं...'

नरेश मीणा के बयान पर अब कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने भी पलटवार किया है. उनके दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में वे कह रहे हैं- 'जो अपने कार्यकर्ताओं के दुखों और लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो.' वहीं दूसरे बयान में चांदना ने कहा, 'चुनावी मैदान में भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है, खासकर इसलिए क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी उनके समाज से आते हैं.'

मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा: अशोक चांदना

अशोक चांदना ने आगे कहा, 'कई सारे मेरे मीणा समाज में दोस्त हैं. अगर मैं निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में बोलने लग जाऊंगा तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा. यह चुनाव की बातें हैं, 11 तारीख तक की चुनावी बातें हैं.' पूर्व मंत्री चांदना का यह बयान अंता उपचुनाव के माहौल को और भी गरमा गया है, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं और बीजेपी पर भी झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे हैं.

अंता उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार

बताते चलें कि अंता विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय के कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से मोरपाल सुमन तो कांग्रेस प्रमोद जैन भाया चुनावी मैदान में हैं, जबकि नरेश मीणा ने निर्दलीय मैदान में उतरकर अंता उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी से पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल समेत कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है. बागी उम्मीदवारों के नामांकन वापसी से भाजपा को और मजबूती मिली है.

ये भी पढ़ें:- किशनगढ़ में देर रात भयावह हादसा, पार्किंग में खड़े ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close