विज्ञापन

Jaipur Polo Season 2026: पिंक सिटी में फिर लौटेगा शाही रोमांच, इस बार 'नाइट पोलो' और 'लेडीज कप' बटोरेंगे सुर्खियां

जयपुर के पोलो प्लेयर सवाई पद्मनाभ सिंह ने राजस्थान पोलो क्लब (RPC) में 2026 के रोमांचक पोलो सीजन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

Jaipur Polo Season 2026: पिंक सिटी में फिर लौटेगा शाही रोमांच, इस बार 'नाइट पोलो' और 'लेडीज कप' बटोरेंगे सुर्खियां
अर्जेंटीना जैसी ट्रेनिंग और रात में पोलो का रोमांच! सवाई पद्मनाभ सिंह ने जयपुर पोलो सीजन 2026 के लिए खोल दिए पिटारे (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: जयपुर पोलो सीजन 2026 का भव्य आगाज हो चुका है. जयपुर के पोलो प्लेयर सवाई पद्मनाभ सिंह ने इस साल के कैलेंडर की घोषणा करते हुए बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा और आधुनिक सीजन होने जा रहा है. खेल के साथ-साथ इस बार जयपुर की पोलो विरासत में कई नई तकनीकें और महिला सशक्तिकरण के अध्याय जुड़ने वाले हैं.

14-गोल टूर्नामेंट: सीजन के सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबले

इस सीजन का मुख्य केंद्र 14-गोल वाले दो बड़े टूर्नामेंट होंगे. 9 से 15 फरवरी तक रैफल्स सिरमौर कप खेला जाएगा, जिसके तुरंत बाद 16 से 21 फरवरी तक प्रतिष्ठित महाराजा सवाई भवानी सिंह जयपुर कप का आयोजन होगा. ये टूर्नामेंट दुनिया भर के बेहतरीन पोलो खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

लेडीज पोलो: मैदान में दिखेगा महिला शक्ति का दम

पोलो के खेल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 22 फरवरी को दिया कुमारी फाउंडेशन (PDKF) लेडीज पोलो कप 2026 का आयोजन किया जाएगा. पद्मनाभ सिंह ने बताया कि पिछले साल के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए इस मैच को खास तौर पर डिजाइन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस हॉर्स स्पोर्ट्स से जुड़ सकें.

नाइट पोलो और ऑल-वेदर एरीना: बदल जाएगी पोलो की तस्वीर

राजस्थान पोलो क्लब (RPC) जयपुर को साल भर चलने वाले पोलो हब के रूप में विकसित कर रहा है. इसके लिए मैदान में फ्लडलाइट्स लगाई जा रही हैं, जिससे अब जयपुर में 'नाइट पोलो' का रोमांच देखा जा सकेगा. साथ ही, हर मौसम में ट्रेनिंग जारी रखने के लिए एक 'इनडोर एरीना' और घोड़ों के लिए एक अत्याधुनिक 'इक्काइन हॉस्पिटल' भी बनाया जा रहा है.

साताना स्कॉलरशिप: युवाओं के लिए इंटरनेशनल ट्रेनिंग के रास्ते

उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए क्लब ने 'साताना स्कॉलरशिप' की शुरुआत की है. इसके तहत युवा खिलाड़ी आर्यमन सिंह को अर्जेंटीना जाकर ट्रेनिंग लेने का अवसर दिया गया है. इसके अलावा, 2 से 8 मार्च तक जयपुर जूनियर कप (U-21) का आयोजन होगा, जो नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बनेगा.

पोलो कैलेंडर 2026: एक नजर में मुख्य तारीखें

सीजन की शुरुआत 19 जनवरी से राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप के साथ हो रही है. इसके बाद कोग्निवेरा पोलो कप, द लीला महाराजा सवाई मान सिंह कप और राजस्थान टूरिज्म पोलो कप जैसे महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे. 14 फरवरी को ईटन कॉलेज बनाम मेयो कॉलेज का ऐतिहासिक प्रदर्शनी मैच भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के किसानों ने खोजी सरसों की ऐसी जादुई किस्म, जो देगी दोगुना मुनाफा; कृषि वैज्ञानिक भी हैरान!

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close