विज्ञापन

Rajasthan: "अगली बार सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना", समर्थक की मांग पर गहलोत बोले- यह कौनसी गाड़ी?

Viral Video: जब गहलोत की गाड़ी रूकी तो वहां कई समर्थक आ गए. उनमें से एक ने उनसे बात की और बोला कि आप डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए.

Rajasthan: "अगली बार सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना", समर्थक की मांग पर गहलोत बोले- यह कौनसी गाड़ी?

Supporter demand from Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और समर्थक की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समर्थक गहलोत से ब्लैक कलर की डिफेंडर लेने की अपील कर रहा है. जब उसने यह कहा तो गहलोत भी हैरानी से पूछने लगे कि इस गाड़ी में दिक्कत क्या है? इसके जवाब में समर्थक ने कहा कि आपने काफी समय से गाड़ी नहीं बदली और कई नेता डिफेंडर में घूम रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. खास बात यह है कि समर्थक ने पूर्व सीएम से कहा कि जब अगली बार मुख्यमंत्री बने तो आपके पास ब्लैक डिफेंडर होनी चाहिए. बातचीत खत्म होने के बाद वहां मौजूद कई समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली. 

जब गहलोत ने पूछा- डिफेंडर क्या होती है? 

दरअसल, जब गहलोत की गाड़ी रूकी तो वहां कई समर्थक आ गए. उनमें से एक ने उनसे बात की और बोला कि आप डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए. इसके बाद गहलोत ने सवाल किया कि डिफेंडर गाड़ी क्या होती है. समर्थक ने कहा, "ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी में आपको चलना चाहिए. आप बरसों से ही एक गाड़ी में चल रहे हैं, आजकल तो नेता हर तीसरे महीने गाड़ी बदलते हैं." 

समर्थक बोला- आपकी गाड़ी ओल्ड फैशन की है

खुद का परिचय देते हुए बताया कि उसकी चाय की दुकान है. जब भी गहलोत का काफिला निकलता है तो उन्हें उसी गाड़ी में देखता है. युवक ने यहां तक कहा, "वह हर बार यह देखने की कोशिश करता है कि उन्होंने गाड़ी बदली या नहीं." डिफेंडर के पीछे वजह बताई कि आपकी (गहलोत) गाड़ी ओल्ड फैशन में आ गई है. 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पहलगाम हमले में आतंकियों के पाकिस्तानी होने का मांगा सबूत, पूछा सवाल- आपने कैसे मान लिया?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close