विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा प्रभारी को काले झंडे दिखाने का प्रयास, यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया डिटेन

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी की जीत को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमें दूसरों की चिंता नहीं करनी है. सलूंबर और चोरासी में हम अपने उम्मीदवार को सुदृढ़ करेंगे. कौन क्या करता है, करे. चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन हम अपने परिवार को मजबूत करेंगे तो हम जीतेंगे.

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा प्रभारी को काले झंडे दिखाने का प्रयास, यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया डिटेन

Rajasthan News: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) गुरुवार सुबह बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के साथ डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया. कुछ देर यहां रुकने के बाद दोनों नेता चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गए. तभी रास्ते में सिंटेक्स तिराहे पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. मगर, पुलिस को इसकी भनक लग गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया. इसके बाद दोनों नेता का काफिला आगे रवाना हो गया.

'कांग्रेस ने जनता में 3 भ्रम फैलाए'

इससे कुछ देर पहले सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने जनता के बीच 3 भ्रम फैलाए. एक, भाजपा आई तो संविधान तोड़ देंगे. दूसरा, आरक्षण खत्म कर देंगे. तीसरा, समाज को तोड़कर तुष्टिकरण का भ्रम फैलाया. भाजपा इन भ्रमों को तोड़ने का काम कर रही है. अब लोगों को पता लग गया है. आने वाले विधानसभा उपचुनाव में हम जीतेंगे. पिछले चुनाव में जहां बीजेपी नहीं जीत पाई, हम उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. फीडबैक मे यही बात आ रही है कि जनता से बीजेपी के साथ है. इसीलिए हम राजस्थान और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.'

'हमें दूसरों की चिंता नहीं करनी'

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी की जीत को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमें दूसरों की चिंता नहीं करनी है. सलूंबर और चोरासी में हम अपने उम्मीदवार को सुदृढ़ करेंगे. कौन क्या करता है, करे. चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन हम अपने परिवार को मजबूत करेंगे तो हम जीतेंगे. हम योग्यता के आधार पर, काम के आधार पर और जनसेवा के आधार पर कदम उठाएंगे. आदिवासी और टीएसपी क्षेत्र में सभी वर्गो का समग्र विकास का काम होगा. इनसे किसी भी वर्ग को वंचित नहीं किया जाएगा. जहां सामान्य ओबीसी वर्ग है, वहां उनको सम्मान मिलेगा.

'एक भी दोषियों को नहीं बख्शेंगे'

प्रदेश में बढ़ती रेप की वारदातों को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमने सुरक्षा को लेकर जो वादा किया है, उसे जरूर पूरा करेंगे. सरकारी मशीनरी को हम ठीक कर रहे हैं. इस तरह की घटनाए नहीं होनी चाहिए. इसकी जवाबदेही दे रहे हैं. हम समाज जन को भी प्रेरित करेंगे. अधिकारियों को पाबंद करेंगे. कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. जनहित और जनता को सुरक्षा देने का दायित्व हमारा है.

ये भी पढ़ें:- 'अबकी छुट्टी घर आऊंगा तो अधूरा आशियाना बनवाऊंगा', पत्नी से आखिरी बातचीत में बोले थे शहीद नखत सिंह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस बार 2 से 6 अक्टूबर तक आयोजित होगी 'राजस्थान कबीर यात्रा', कबीर के दोहों से गूंजेगा मरुप्रदेश 
Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा प्रभारी को काले झंडे दिखाने का प्रयास, यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया डिटेन
How to increase tourism in Rajasthan? Discussion will be held in Rajasthan Domestic Travel Mart from 13 to 15 Sep
Next Article
राजस्थान में कैसे बढ़े पर्यटन? RDTM में होगी चर्चा, दीया कुमारी के साथ-साथ गजेंद्र सिंह शेखावत भी होंगे शामिल
Close