विज्ञापन

सहकारिता विभाग में ऑडिट में गड़बड़ी, 6 चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर हुई कार्रवाई

सहकारिता विभाग के ऑडिट में वर्ष 2014-15 से वर्ष 2023-24 तक ऑडिट कार्य में उक्त चार्टेड अकाउन्टेंट फर्मों की लापरवाही सामने आई थी. 

सहकारिता विभाग में ऑडिट में गड़बड़ी, 6 चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर हुई कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान में सहकारिता विभाग में ऑडिट में लापरवाही का मामला सामने आया है. इसके साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर कार्रवाई किया गया है. बताया जा रहा है कि ऑडिट कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 चार्टर्ड अकाउन्टेंट फर्मों को वर्तमान गठित पैनल से हटाते हुए भविष्य में गठित किए जाने वाले पैनल में शामिल करने पर रोक लगाई गई है. रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल द्वारा इस सम्बन्ध में एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है.

2014-15 से वर्ष 2023-24 तक ऑडिट कार्य में लापरवाही

आदेश के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की श्रीविजयनगर तहसील अंतर्गत 2जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. 3 जीबी में गबन एवं अनियमितता का प्रकरण संज्ञान में आया था. प्रकरण में प्रबंध निदेशक, दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के आदेश पर मुख्य प्रबंधक, जीकेएसबी श्रीगंगानगर द्वारा राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा 55 के तहत जांच की गई थी. जांच परिणाम एवं निर्देश में समिति में वर्ष 2014-15 से वर्ष 2023-24 तक ऑडिट कार्य में उक्त चार्टेड अकाउन्टेंट फर्मों की लापरवाही सामने आई थी. 

इन फर्मों पर हुई कार्रवाई

जांच परिणाम के आधार पर कार्यवाही करते हुए मै. विभोर रूपेश एण्ड कम्पनी, मै. रतन गर्ग एण्ड एसोसिएट्स, मै. गोयल नागपाल एण्ड कम्पनी, मै. राकेश लालगढ़िया एण्ड एसोसिएट्स, मै. भरत मून्दड़ा एण्ड कम्पनी एवं देवेन्द्र भटेजा एण्ड कम्पनी को सहकारी सोसायटियों की लेखा परीक्षा हेतु वर्तमान गठित पैनल से हटाते हुए भविष्य में गठित किए जाने वाले पैनल में शामिल करने पर रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के बड़े अस्पताल में 7 साल से अवैध रूप से काम कर रहा था डॉक्टर, गड़बड़ी सामने आने के बाद हुआ खुलासा

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में बढ़ते करोड़ों के साइबर नेक्सस पर नकेल कसेगी सरकार, मंत्री बेढम ने कहा- सबको पकड़कर भेजेंगे जेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close