विज्ञापन

बालमुकुंद ने तिरंगे से पोंछा पसीना! वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता ने सफाई में कहा- कांग्रेस की चाल...मैंने तिरंगा चूमा

तिरंगे से मुंह पोंछने वाले वायरल वीडियो पर बीजपी नेता बालमुकुंद ने सफाई देते कांग्रेस पर मिथ्या फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि उन्होंने तिरंगे को चूमा है.

बालमुकुंद ने तिरंगे से पोंछा पसीना! वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता ने सफाई में कहा- कांग्रेस की चाल...मैंने तिरंगा चूमा
बालमुकुंद आचार्य

Balmukund Acharya Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर 'तिरंगा यात्रा' रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली अलग-अलग जगहों पर की गई, जिसमें काफी संख्या में लोगों और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं इस तिरंगे यात्रा के बीच बीजेपी के नेता बालमुकुंद का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर देखा गया है कि बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे कपड़े से अपना पसीना पोंछ रहे हैं. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. जहां विपक्ष बालमुकुंद के वायरल वीडियो को लेकर तंज कस रही है और माफी मांगने को कह रही है. वहीं बालमुकुंद आचार्य ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.

बालमुकुंद के वायरल वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्षा टीकाराम जूली ने कहा कि 'तिरंगा देश की शान है, कोई रूमाल नहीं', जिस तिरंगे के लिए हमारे वीर जवान प्राण न्योछावर कर देते हैं, उसी तिरंगे से बीजेपी से जयपुर के विधायक बालमुकुंद आचार्य नाक पोंछ रहे हैं . यह भाजपाइयों का सिर्फ दोहरा चरित्र नहीं, बल्कि देश और संविधान के प्रति ग़द्दारी है. आज उन लाखों शहीदों के बलिदान का अपमान है जिन्होंने इस तिरंगे के लिए अपनी जान दी, विधायक बालमुकुंदाचार्य माफ़ी मांगें.

बालमुकुंद ने बताया कांग्रेस की चाल

जब बालमुकुंद आचार्य से तिरंगे से मुंह पोंछने वाले वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो बीजेपी नेता ने कहा, तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के विजय और वीर सेनाओं की जीत के लिए निकाला गया. जिसमें पूरे नगरवासियों ने हिस्सा लिया. यह एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा थी. लेकिन कांग्रेसियों ने इस पर भी राजनीति शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि एक वीडियो को काट-छांट कर चलाया जा रहा है कि मैंने तिरंगे से पसीना पोछा.

तिरंगा वह होता है जिसमें अशोक चक्र होता है. भीड़ में चलते हुए किसी ने एक हरे सफेत रंग का वस्त्र मुझे थमा दिया. जिसे मैंने चूमा और दिल से लगाया और दूसरे कपड़े से पसीना पोंछा है. कांग्रेस मिथ्या फैला रही- बालमुकुंद आचार्य, बीजेपी विधायक

कांग्रेस पर बालमुकुंद का पलटवार

बालमुकुंद ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि वह तिरंगा यात्रा में कहां थे. यह कोई पार्टी पॉलिटिक्स का कार्यक्रम नहीं था. तिरंगे का अपमान तो कांग्रेसियों ने किया और तिरंगे का एक कपड़े पर डिजाइन बनाया, जिस पर पंजा छपा है. जिसे यहां वहां टांगा जा रहा है. यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता दर्शाती है. तिरंगे का वह मान सम्मान नहीं है, तीन रंग पर आपने पंजा छाप दिया और कहीं भी टांग दिया. कांग्रेस मिथ्या फैला रही है कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में भाजपा की तिरंगा यात्रा: सेना की वीरता को CM ने किया सलाम, राठौड़ बोले- PAK में 500 KM अंदर तक हमला किया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close