विज्ञापन

भारतमाला हाईवे बड़ा हादसा, भटियाणी माता के दर्शन को जा रहे यात्रियों को ट्रक ने कुचला; 3 लोगों की मौत

हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. मरने वाले तीनों लोगों की पहचान जालोर जिले के रूप में हुई है.

भारतमाला हाईवे बड़ा हादसा, भटियाणी माता के दर्शन को जा रहे यात्रियों को ट्रक ने कुचला; 3 लोगों की मौत
भारत माला हाईवे बड़ा हादसा

Rajasthan News: भारत माला एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पैदल जा रहे यात्रियों को कुचल दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक जालोर जिले के बागोड़ा निवासी बताए जा रहे हैं, जो जसोल स्थित माजीसा मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे. वहीं, हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. 

बोलेरो कैंपर के आगे चल रहे थे सभी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्री हाईवे के किनारे पैदल चल रहे थे. तभी पीछे से आए तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी और आगे पैदल चल रहे पैदल यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो कैंपर सहित यात्रियों को कुचलता हुआ करीब 200 फीट घसीटता चला गया और आगे बैरिकेड से टकराकर रुका. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रमेश व सिवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

भटियाणी माता के दर्शन को जा रहे थे लोग

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को बालोतरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. हादसे में मरने वाले तीनों लोगों की पहचान जालोर के बागोड़ा हुई है. सिवाना डीएसपी देरावरसिंह ने बताया गया कि कुल 7 लोगों का एक जत्था जसोल स्थित रानी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल निकला था. सभी यात्री पैदल चल रहे थे और उनके पीछे उनका समान लेकर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी चल रही थी.

100 मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक

इसी बीच अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आया और बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी. फिर आगे चल रहे यात्रियों को कुचलते हुए करीब 100 मीटर दूर जाकर रुका. हाईवे पर आसोतरा-मूठली गांव के पास हुए इस हादसे में सिकाराम पुत्र विशनाराम निवासी बागोड़ा, जालाराम पुत्र केवाराम मेघवाल व महेशराम पुत्र बाबरराम देवासी की मौत हो गई. वहीं लीलाराम पुत्र भलाराम देवासी निवासी बागोड़ा, किशनाराम पुत्र भूराराम देवासी निवासी लोहारवा (धोरीमन्ना) व निम्बगिरी पुत्र अंबगिरी निवासी बागोड़ा घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

भारत माला पर हुआ हादसा इतना भयानक था कि तीनों शव वाहन के नीचे बुरी तरह कुचल गए. ट्रक शव और बोलेरो को 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे शव ट्रक के नीचे फंस गए. हादसे के बाद एक्सप्रेस हाईवे की एम्बुलेंस से शवों को बालोतरा जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

यह भी पढे़ं-

डूंगरपुर: दर्दनाक हादसे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे की मौत, पेड़ से टक्कर के बाद पलट गई कार

झुंझुनूं: शिव मंदिर में पति के साथ दर्शन को आई महिला लापता, 3 दिन बाद कोट बांध में मिला शव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close