विज्ञापन

Rajasthan: बांसवाड़ा में चर्च को मंदिर में बदला, ग्रामीणों ने ईसाई धर्म छोड़ा; हिंदू बने

Banswara: चर्च के पादरी गौतम गरासिया अब मंदिर के पुजारी होंगे. उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले अपनी निजी जमीन पर चर्च बनवाया था.

Rajasthan: बांसवाड़ा में चर्च को मंदिर में बदला, ग्रामीणों ने ईसाई धर्म छोड़ा; हिंदू बने

Villagers of Banswara became Hindus: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिले बांसवाड़ा में एक चर्च को हिंदू मंदिर में तब्दील कर दिया गया. यहां ग्रामीणों ने हिंदू धर्म अपना लिया. रविवार को इस चर्च को मंदिर में बदला गया और वहां एक हिंदू देवता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी गई. इसके साथ ही सालों पहले ईसाई धर्म को अपनाने वाले गांव के लोग भी हिंदू धर्म में वापस आ गए. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित गांव के निवासी गौतम गरासिया अब मंदिर के पुजारी होंगे. उन्होंने बताया कि उसने सालों पहले ईसाई धर्म अपना लिया था और गांगड़तलाई क्षेत्र के सोडला गुदा गांव में चर्च का निर्माण कराया था. लेकिन अब वह हिंदू धर्म अपना चुके हैं. गांव के अधिकतर लोगों ने भी ईसाई धर्म अपना लिया था, जो अपनी इच्छानुसार हिंदू धर्म में लौट आए हैं. 

निजी जमीन पर बनी हुई थी चर्च

बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन के अनुसार, चर्च के पादरी गौतम गरासिया अब मंदिर के पुजारी होंगे. करीब डेढ़ साल पहले उसने अपनी निजी जमीन पर चर्च बनवाया था. हिंदू धर्म में लौटने के बाद उसकी निजी जमीन पर निर्मित ढांचा भी अब मंदिर बन गया है.

सर्वसम्मति से चर्च को भैरव मंदिर में किया गया तब्दील

गरासिया ने बताया कि मंदिर में भगवान भैरव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ‘जय श्री राम' के नारों के साथ मूर्ति को सिर पर रखकर एक जुलूस भी निकाला गया. गांव वालों के हिंदू धर्म में लौटने के बाद उन्होंने ‘सर्वसम्मति' से चर्च को भैरव मंदिर में तब्दील करने का फैसला किया. उसके बाद ढांचे को भगवा रंग में रंग दिया गया. साथ ही उसके ऊपर लगा ‘क्रॉस' भी हटा दिया गया.

रविवार की प्रार्थना की बजाय सुबह-शाम होगी भैरव की पूजा

इस दौरान मंदिर के भीतर दीवारों पर हिंदू धार्मिक प्रतीक भी चित्रित किए गए. हालांकि इस पूरे मौके प्रशासन भी मुस्तैद रहा. इलाके में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. अब से रविवार की प्रार्थना के बजाय मंदिर में हर सुबह और शाम भगवान भैरव की पूजा भी होगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सताने लगी गर्मी, कई जिलों में दिखने लगा असर, 2 दिन के भीतर ही 40 डिग्री पहुंच जाएगा पारा!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close