विज्ञापन

Banswara News: छोटे भाई को बचाने के लिए तलाब में कूदी दो बहनें, कुछ देर बाद तीनों के शव पानी में मिले

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई.

Banswara News: छोटे भाई को बचाने के लिए तलाब में कूदी दो बहनें, कुछ देर बाद तीनों के शव पानी में मिले
प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों में दो बहनें और उउनका रिश्ते का भाई शामिल है. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.

 मामा के घर रह थे बच्चे

सल्लोपाट थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों की पहचान युवराज (4), जीनल (6) और मीनाक्षी (9) के रूप में हुई है. थानाधिकारी खटीक ने आगे बताया कि युवराज और जीनल अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शुक्रवार सुबह उनके माता-पिता बच्चों को मामा के घर छोड़कर अपने गांव खूंटी नारजी लौट गए थे. दोपहर में युवराज और जीनल अपनी मामा की बेटी मीनाक्षी के साथ गांव के पास स्थित तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने गए थे.

 तीनों ही गहरे पानी में गए डूब

पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया है कि संभवतः युवराज पहले पानी पीने के लिए तालाब में उतरा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. अपने भाई को डूबता देख उसकी बहन जीनल भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई. दोनों को डूबता देख मीनाक्षी भी उनकी मदद करने के लिए तालाब में उतर गई, लेकिन  तीनों ही गहरे पानी में डूब गए.

तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए तीनों के शव

तीनों बच्चे के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तालाब के पास मवेशी तो बंधे हुए मिले, लेकिन तीनों कहीं दिखाई नहीं दिए.काफी खोजबीन के बाद उनके शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए. जिसे देखकर परिजनों होश उड़ गए. 

गांव में पसरा मातम

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें झालोदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस दर घटना की सूचना तत्काल सल्लोपाट थाने को दी गई. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Jalore: तनोट माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, दो की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close