विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

Jalore: तनोट माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, दो की मौत

Rajasthan News: जालोर के भीनमाल में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वे देशनोक में तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे.

Jalore: तनोट माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, दो की मौत
कार और पिकअप की जोरदार टक्कर
NDTV

Jalore News: राजस्थान में जालोर के भीनमाल में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. हादसा क्षेत्र के दासपां हाईवे पर पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल युवकों को भीनमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.  मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घायलों को भी 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही जाम खुलवाया. 

चारों तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनका उपचार कर आगे रेफर कर दिया गया. इनमें से एक युवक दीपक कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई. उसका शव पालनपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक गुजरात के खंभालिया (द्वारका) के रहने वाले थे, जो देशनोक के तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए गुजरात के पालमपुर रेफर कर दिया गया है. जहां, उनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है.साथ ही मृत्तकों के शवों का पोस्मार्टम कराकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. आगे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में शामिल दूसरी गाड़ी यानी पिकअप को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, क्योंकि हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने उसकी तलाश के लिए अपनी टीमें लगा दी हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: छुट्टी से लौटे RAS को एमडी ने दी चार्जशीट, सस्‍पेंड की स‍िफार‍िश की 

Reporter: Bharat Purohit

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close