
Rajasthan: राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) के ओएसडी विभु कौशिक (RAS) को एमडी नेहा गिरि (IAS) ने चार्जशीट थमा दी है. वे 50 दिन की मेडिकल लीव पर गए थे. इसके साथ ही सस्पेंड की सिफारिश भी कार्मिक विभाग को कर दी. दूसरी तरफ आरएएस अफसर सवाल उठा रहे हैं कि मंत्री से फाइल अप्रूव कराए बिना सीधे आईएएस आरएएस को चार्जशीट कैसे थमा सकते हैं?
विभु कौशिक से मांगा स्पष्टीकरण
आरएएस को सस्पेंड करने संबंधी कार्रवाई कार्मिक विभाग की तरफ से होती है. लेकिन, एमडी गिरी ने ओरएसडी कौशिक पर 6 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी करते हुए 15 दिन में स्पष्टीकण मांग लिया है. विभाग में विवाद फिर गहरा गया है, इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और एमडी में विवाद हो चुका है. और बैठकों तक से दूरी बनाए हुए हैं.
विभु कौशिक पर मुख्य आरोप
- दवाइयों की खरीद प्रक्रिया में देरी.
- दवाओं का संकट खड़ा था और वे 50 दिन की छुट्टी पर चले गए.
- नोटिस से उनसे बीमारी से संबंधित मेडिकल प्रमाणपत्र भी मांगा, लेकिन जवाब नहीं दिया.
- यदि वे प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनकी छुट्टियां निरस्त की जा सकती हैं.
एमडी का पहले भी विवाद हो चुका
इससे पहले एमडी हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़ से भी विवाद हो चुका है. मौसमी बीमारियों की रिव्यू बैठक में दोनों अधिकारियों के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद से एमडी ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी की बुलाई जाने वाली बैठकों से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें: "कांग्रेस मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक मानती है", सैयद अफशान चिश्ती बोले- राहुल गांधी पार्ट टाइम नेता
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.