विज्ञापन

Rajasthan Diamond News: राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी में जब्त हुए 1.5 करोड़ रुपये के डायमंड, 3 आरोपी गिरफ्तार

Diamonds Seized in Banswara: गढ़ी राजस्थान का एक छोटा सा गांव और तहसील है, जो( राजस्थान की राजधानी जयपुर से 600 किलोमीटर दूर है. बॉर्डर से लगे होने के कारण पुलिस की नाकाबंदी यहां हमेशा ही रहती है.

Rajasthan Diamond News: राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी में जब्त हुए 1.5 करोड़ रुपये के डायमंड, 3 आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से करीब 38 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर पर बसे गढ़ी गांव में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये के डायमंड जब्त किए हैं. 3 आरोपी इन्हें लेकर बस के लिए बासंवाड़ा से गुजरात के हिम्मतनगर शहर जा रहे थे. लेकिन गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार के निर्देश में ASI जयपाल सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में आरोपियों को पकड़ लिया. इस वक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बस रोककर पुलिस ने ली तलाशी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल के नेतृत्व में पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान, महिपालसिंह हेड कांस्टेबल थाना कोतवाली से प्राप्त सूचना के आधार पर बांसवाडा से हिम्मतनगर जाने वाली चामुण्डा ट्रेवल्स की बस को रोका और बस में सवार तीन संदिग्ध लोगों को उतारकर पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई.

पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर.

पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter

हीरो के साथ 77 हजार रुपये नकद मिले

तलाशी के दौरान, दीपक परमार, नवदीप और सचिन नामक तीनों व्यक्तियों के पास से 220.350 कैरेट हीरे और 77 हज़ार 370 रुपये नगदी बरामद हुई. तीनों के पास इन हीरों और नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था. पुलिस ने पूछताछ के बाद परमारवास, ईडर, साबरकाटा, गुजरात निवासी दीपक परमार, कृष्ण नगर अहमदाबाद नवदीप और ईडर टावर, हिम्मतनगर, सावरकाटा, गुजरात निवासी सचिन को धारा 106 (1) बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया और तीनों आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- "मुझे आपने 2 बार घायल किया", पिछले चुनाव में मिली हार को याद कर भावुक हुए सतीश पूनिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close