विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजकुमार रोत ने बीजेपी सांसद से मांगा जाति का सबूत, बोले- मन्नालाल रावत साबित करें कि वो आदिवासी हैं

Rajasthan: सांसद रोत ने रावत से उनकी जाति का ही सबूत मांगते हुए सवाल किया कि रावत एसटी आरक्षित सीट से चुनाव कैसे लड़ गए और उन्हें भील होने का प्रमाण देना चाहिए.

Rajasthan Politics: राजकुमार रोत ने बीजेपी सांसद से मांगा जाति का सबूत, बोले- मन्नालाल रावत साबित करें कि वो आदिवासी हैं

Mannalal Rawat vs Rajkumar Roat: भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत और बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत अक्सर एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. लोकसभा सदस्य रावत कई बार सांसद रोत की पार्टी पर आदिवासियों को गुमराह करने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं, अब सांसद रोत ने रावत से उनकी जाति का ही सबूत मांग लिया है. उनका सवाल है कि रावत एसटी आरक्षित सीट से चुनाव कैसे लड़ गए और उन्हें भील होने का प्रमाण देना चाहिए. दरअसल, यह मामला मेवाड़ क्षत्रिय रावत महासभा के विरोध से जुड़ा है. महासभा ने सांसद मन्नालाल रावत के उस बयान का विरोध जाहिर किया है, जिसमें उन्होंने रावत जाति को भील जाति से जोड़ा था. 

पहले भी रावत समाज कर चुका है धरना-प्रदर्शन 

महासभा का कहना है कि उदयपुर जिले के भींडर, बड़ीसादड़ी, कानोड़ और वल्लभनगर में रहने वाले रावत समाज के लोग रहते हैं, जो ओबीसी श्रेणी में आते हैं. इससे पहले भी रावत समाज धरना-प्रदर्शन कर चुका है. इस बयान को शेयर करते हुए रोत ने अब बीजेपी सांसद से ही सवाल पूछ लिया.

रोत ने पूछा यह सवाल

बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की पहचान पर ही सवाल खड़ते हुए उनसे प्रमाण मांगा. उनका कहना है, "अगर रावत भील नहीं है तो फिर ST आरक्षित सीट से चुनाव कैसे लड़ गये? यदि वो वाकई भील है तो साबित करें आपके आदिवासी होने का प्रमाण!"

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ेंः 'बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं रंजन गोगोई', पूर्व सीजेआई ने जाहिर की इच्छा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close