विज्ञापन

भरतपुर में नगर पालिका के रोजगार सहायक की चप्पल से पिटाई, युवती को भेजे थे अश्लील VIDEO-मैसेज

भरतपुर की रूपवास नगर पालिका में तैनात रोजगार सहायक दिनेश चंद ने मेट का काम करने वाली युवती को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे थे.

भरतपुर में नगर पालिका के रोजगार सहायक की चप्पल से पिटाई, युवती को भेजे थे अश्लील VIDEO-मैसेज
रोजगार सहायक की चप्पल से पिटाई

Rajasthan News: भरतपुर में रूपवास नगर पालिका के रोजगार सहायक की चप्पलों से पिटाई कर दी गई. रोजगार सहायक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं उसे चप्पलों से पीटती दिखाई दे रही हैं. जानकारी के अनुसार, रोजगार सहायक ने नगर पालिका में मेट का काम करने वाली लड़की को अश्लील मैसेज किए थे. जिसके बाद मेट लड़की के गुस्साए परिजनों ने नगर पालिका पहुंचकर हंगामा कर दिया. 

नगर पालिका में मेट है युवती

युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन नगर पालिका में मेट का काम करती है. मंगलवार रात करीब 10 बजे रूपवास नगर पालिका में तैनात रोजगार सहायक दिनेश चंद ने मेरी बहन को अश्लील मैसेज किये. साथ ही कुछ अश्लील वीडियो भेजे. मेरी बहन ने इसके बारे में मुझे बताया. 

रोजगार सहायक की चप्पल से पिटाई

जिस पर बुधवार को नगर पालिका पहुंचा और वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों को रोजगार सहायक द्वारा किए गए मैसेज दिखाए. इस दौरान रोजगार सहायक दिनेश की दो महिलाओं ने चप्पल से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. रूपवास थाना प्रभारी पन्ना लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर पालिका में कोई विवाद हुआ है.

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दिनेश चंद का किसी से विवाद होना पाया गया, जिसके बाद दिनेश चंद को थाने लाया गया. दूसरे पक्ष ने अभी तक दिनेश चंद के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. जिस पर रोजगार सहायक को छोड़ दिया गया है.

संविदा पर काम कर रहा था रोजगार सहायक

नगर पालिका के EO योगेश पिप्पल ने बताया कि सूचना मिली है कि नगर पालिका के रोजगार सहायक ने किसी लड़की को गलत मैसेज किये हैं. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से रोजगार सहायक दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीफ कर दिया गया. दिनेश चंद संविदा पर काम कर रहा था.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: धौलपुर में मोहल्ले के युवकों से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी, शराब के नशे में करते थे गलत हरकत

IB अधिकारी की पत्नी को हुआ कांस्टेबल से प्यार...अपहरण कर पति की कर दी हत्या, 7 साल पुराने मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close