विज्ञापन

जयपुर में JDA की बड़ी कार्रवाई, 30 बीघा भूमि रातों रात बनी दो अवैध कॉलोनी की गई ध्वस्त

जयपुर में 30 बीघा जमीन पर रातों रात बनी अवैध कॉलोनी को जयपुर विकास प्राधिकारण (JDA) ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है.

जयपुर में JDA की बड़ी कार्रवाई, 30 बीघा भूमि रातों रात बनी दो अवैध कॉलोनी की गई ध्वस्त

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में JDA यानी जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. जेडीए ने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. जेडीए ने राजधानी में करीब 30 बीघा भूमि पर बसी हुई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि  जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-11 निजी खातेदारी की करीब 25 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया. जबकि जोन-02 में निजी खातेदारी की करीब 05 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया.

रातों रात बना दी गई थी अवैध कॉलोनी

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने कहा जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम उती, बगरू, जिला जयपुर में करीब 25 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘जगन्नाथ सिटी'' के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी

जेडीए द्वारा जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नयागांव, सीस्यावास, जिला जयपुर में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई. वहीं मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.

प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 और वर्ष 2025 में 43 आज तक कुल 426 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने कहा- 'आप दोबारा सीएम बन जाओ', वसुंधरा राजे का जवाब... बढ़ा सकती है सियासत

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close