विज्ञापन

शेखावत का बड़ा बयान: 'जंगल राज' पर करारी चोट, जनता ने दिया विकास को प्रचंड बहुमत!

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, बिहार चुनाव में 'जंगल राज' पर 'विकासवाद' की जीत हुई. जनता ने झूठी राजनीति को करारा जवाब दिया. साथ ही, नौगाम विस्फोट पर बोले- आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस'.

शेखावत का बड़ा बयान: 'जंगल राज' पर करारी चोट, जनता ने दिया विकास को प्रचंड बहुमत!
NDTV Reporter

Rajasthan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के परिणाम केवल एक राज्य का जनादेश नहीं हैं, बल्कि यह देश की राजनीति के लिए एक निर्णायक संदेश है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता ने 'जंगल राज वर्सेस विकासवाद' की लड़ाई में विकास को चुनकर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में अब केवल और केवल विकास की राजनीति ही चलेगी.

भाजपा और एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों (जेडीयू, हम और वीआईपी) की सामूहिक शक्ति और संगठनात्मक तालमेल की तारीफ करते हुए शेखावत ने कहा कि प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाकर जनता ने दो स्पष्ट संदेश दिए हैं.

1. झूठी राजनीति और नकारात्मकता का अंत

शेखावत ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने देश के सामने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अब जनता झूठे नैरेटिव गढ़कर, 'वोट चोरी' जैसे आधारहीन आक्षेप लगाकर, और संवैधानिक संस्थाओं पर भ्रमजाल फैलाने का प्रयास करके वोट प्राप्त करने की कोशिश को स्वीकार नहीं करेगी.

केंद्रीय मंत्री ने एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर ध्यान दिलाया- "इस बार पहली बार देश की जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वाले झूठी राजनीति करने वाले लोगों को जवाब देने के लिए औसत से कई अधिक मतदान करके लगभग 10% मतदान करके प्रचंड बहुमत के साथ में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाकर स्पष्ट संदेश दिया कि अब देश में झूठ की राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं बचा है."

2. स्तरहीन टिप्पणियों को करारा जवाब

उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की गई हल्की और स्तरहीन टिप्पणियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता से लेकर छठ मैया तक पर की गई टिप्पणियों का बिहार की जनता ने करारा तमाचा मारकर जवाब दिया है. जो विपक्षी दल सरकार बनाने की बात कर रहे थे, वे दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच पाए.

NDA की संगठनात्मक शक्ति: 80 से 90% स्ट्राइक रेट

केंद्रीय मंत्री ने एनडीए गठबंधन की जीत के पीछे की संगठनात्मक शक्ति का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा, जदयू (JDU), हम (HAM) और वीआईपी (VIP) समेत सभी घटक दलों ने एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए सामूहिक शक्ति के साथ चुनाव लड़ा. शेखावत के अनुसार, यह सामूहिक शक्ति से चुनाव लड़ने का एक नायाब उदाहरण है. उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी गठबंधन ने मौका दिया, वहां सभी उम्र के लोगों में 80 से 90% तक का स्ट्राइक रेट देखने को मिला, जो गठबंधन की सफलता को दर्शाता है.

आतंकवाद पर केंद्र का 'जीरो टॉलरेंस' संकल्प

बिहार चुनाव के मुद्दे पर बात करने के बाद, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में हुए विस्फोट पर भी टिप्पणी की और आतंकवाद को लेकर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि नौगाम हादसे से पहले ही सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ काम कर रही थीं. उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से पहले हुई रिकवरी पर संतोष व्यक्त किया.

शेखावत ने बरामद किए गए 2900 किलोग्राम विस्फोटक का जिक्र करते हुए कहा कि "अगर वह (आतंकवादी) अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो उसका कितना बड़ा नुकसान हो सकता था. दिल दहल जाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सरकार का संकल्प है कि आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति जारी रहेगी. उन्होंने कहा, "ऐसी घटना को अंजाम देने वाला और इस मानसिकता को पनपाने वाले व्यक्ति को, चाहे वह देश में हो या देश के बाहर, नेस्तनाबूद करके छोड़ेंगे."

ये भी पढ़ें:- पुल‍िस लाइन में पुल‍िस वाले के ही घर में चोरी, रात्र‍ि गश्‍त पर गया था कांस्‍टेबल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close