विज्ञापन

बीकानेर में गैंग रेप से आहत 9वीं की छात्रा ने प‍िया कीटनाशक, अस्‍पताल में मौत 

गैंगरेप से आहत होकर छात्रा ने आत्‍मघाती कदम उठाया. क‍िशोरी का पांच द‍िन से अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. 

बीकानेर में गैंग रेप से आहत 9वीं की छात्रा ने प‍िया कीटनाशक, अस्‍पताल में मौत 
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बीकानेर में छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का एक और मामला समाने आया है. यह घटना खाजूवाला क्षेत्र कहा है, जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करके सुनसान स्थान पर ले गए. वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना 22 जनवरी का है. पुल‍िस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है. एक आरोपी युवक सुदेश बिश्नाेई को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया, जबक‍ि दूसरा फरार चल रहा है.  

घटना से आहत छात्रा ने 23 जनवरी को कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी तबियत खराब हो गई. परिजनों ने तत्काल बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया. पांच दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद बुधवार (28 जनवरी) को छात्रा की मौत हो गई.  

22 जनवरी को किया किडनैप 

पुलिस केअनुसार, 22 जनवरी को दो युवकों ने छात्रा का कार में अपहरण क‍िया. सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप क‍िया. इस घिनौनी वारदात से छात्रा मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गई थी. सदमे में आई छात्रा ने घर में रखा जहरीला स्प्रे पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

 गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ 

छात्रा पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुदेश बिश्नाेई को ग‍िरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है. दूसरे फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

खाजूवाला CO अमरजीत सिंह चावल ने  बताया कि इस मामले में एक आरोपी सुदेश बिश्नोई निवासी 5 पीएचएम ढाणी को डिटेन किया गया है. एफएसएल टीम द्वारा भी मौके पर से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 

12 जनवरी को भी एक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप हुआ था. बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में का मामला था. पुल‍िस ने दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया था. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में JCB, ट्रैक्‍टर और थ्रेसर से बनाया गया 651 क्विंटल चूरमा, बनाने में लगा 35 क्विंटल देसी घी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close