विज्ञापन

Lawrence Bishnoi: "लॉरेंस से बिश्नोई समाज ने नहीं तोड़े संबंध", बिश्नोई समाज के अध्यक्ष बोले- हमारी नजर में सलमान खान और लॉरेंस दोनों दोषी 

Lawrence Bishnoi:  12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में आ गया था. इसके बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने लॉरेंस बिश्नोई पर बयान दिया था. अब उन्होंने मीडिया से सफाई दी. 

Lawrence Bishnoi: "लॉरेंस से बिश्नोई समाज ने नहीं तोड़े संबंध", बिश्नोई समाज के अध्यक्ष बोले- हमारी नजर में सलमान खान और लॉरेंस दोनों दोषी 

Lawrence Bishnoi: बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है और अहिंसा का समर्थक है. अपराध करने वालों का फेवर नहीं करता है. मैंने ये नहीं कहा कि लॉरेंस से बिश्नोई समाज ने किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा सलमान खान भी हमारी नजर में दोषी है. लॉरेंस दोषी है तो सलमान खान भी दोषी है. 

"बिश्नोई गैंग बोलने से खराब होती है इमेज"  

उन्होंने मीडिया से बिश्नोई गैंग नहीं बोलने की अपील भी की है. उन्होंने कहा, "पूरे देश में 75 लाख हमारी आबादी है. एक दो प्रतिशत हर समाज में अपराधी होते हैं. बिश्नोई गैंग बोलने से हमारी इमेज खराब होती है. हम पर्यावरण प्रेमी हैं. हम पेड़ों की रक्षा करने वाले लोग हैं. हम 363 लोग पर्यावरण के लिए शहीद हो गए."

"हम वन्यजीवों के लिए शहीद हो जाते हैं" 

उन्होंने कहा, "हम वन्यजीवों के लिए शहीद हो जाते हैं. अपनी परिवार की तरफ ध्यान नहीं देते हैं. हम नि:स्वार्थ भावना से पर्यावरण और वन्य जीवों को बचाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी हमारे समाज को लाइक करते हैं. अब ऐसे समाज को बिश्नोई गैंग लिखना बुरी बात है." 

लॉरेंस से किया था किनारा 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा था, बिश्नोई समाज अपराध का समर्थन नहीं करता है. अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो गलत है. हमारे समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं है. 

यह भी पढ़ें: बैकफुट पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, महिला शिक्षकों के कपड़े वाले बयान पर अब दी सफाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
चौरासी में राजकुमार रोत के बाद कौन होगा बीएपी का उम्मीदवार? कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ी टेंशन!
Lawrence Bishnoi: "लॉरेंस से बिश्नोई समाज ने नहीं तोड़े संबंध", बिश्नोई समाज के अध्यक्ष बोले- हमारी नजर में सलमान खान और लॉरेंस दोनों दोषी 
Uproar over death of worker in Pachpadra Refinery, workers protest demanding compensation
Next Article
पचपदरा रिफाइनरी को मजदूरों ने घेरा, जमकर हंगामा करने के बाद की तोड़फोड़, जानें पूरा मामला
Close