विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2025

Rajasthan Politics: "छुट्टा सांड तो कुछ भी करता है", रविंद्र भाटी पर मदन राठौड़ ने कसा तंज

Madan Rathore: बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी.

Rajasthan Politics: "छुट्टा सांड तो कुछ भी करता है", रविंद्र भाटी पर मदन राठौड़ ने कसा तंज

Ravindra Bhati: शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी अक्सर ही स्थानीय प्रशासन और भजनलाल सरकार के खिलाफ मुखर देते हैं. हाल ही में रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन के मुद्दे पर भी भाटी समर्थकों का गुस्सा नजर आया. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए ने भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी. उन्होंने यहां तक दिया कि वो और क्या ही करेंगे. राठौड़ ने कहा कि वो (भाटी) फ्री हैं और निर्दलीय तो कुछ भी करें. 

जानिए क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष

दरअसल, भाटी के तीखे तेवर और राजनीति के मुद्दे पर मदन राठौड़ से सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि क्या भाटी सरकार के विरोध में है? तो उन्होंने जवाब दिया, "वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें." उनके बयान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कई रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द होने पर फूटा था गुस्सा

हाल ही में 12 जनवरी को बाड़मेर में 'रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल' की परमिशन रद्द करने पर भी भाटी के समर्थक आक्रोशित हो गए थे. प्रशासन ने पहले इस कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी थी, लेकिन आयोजन से दो दिन पहले बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी को निरस्त कर दिया था. इस पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन द्वारा मंजूरी निरस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ भी भाटी समर्थकों ने पोस्ट किए. साथ ही बाड़मेर प्रशासन के साथ-साथ राजस्थान की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

बीजेपी पर भड़क गए थे भाटी समर्थक

रविंद्र भाटी के सर्मथकों ने दावा किया था कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के दवाब में प्रशासन ने फैसला लिया. रविंद्र भाटी के समर्थक इन घटनाक्रम को राजनितिक द्वेष भावना से जोड़ने रहे थे. उनका आरोप था कि रविंद्र सिंह भाटी के सामने शिव से विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त करवाने वाले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के दबाव में कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़ेंः श‍िक्षा मंत्री ने कोटा में स्‍टूडेंट्स के सुसाइड का बताया कारण, बोलें-सतर्क रहें माता-प‍िता


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close