विज्ञापन

Bulldozer Action: गर्भवती च‍िल्‍लाती रही और प्रशासन चलाता रहा बुलडोजर, घर कर दिया धराशायी

Bulldozer Action:  सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकान पर बुलडोजर चला द‍िया. अवैध न‍िर्माण मानते हुए घर को धराशायी कर द‍िया. 

Bulldozer Action: गर्भवती च‍िल्‍लाती रही और प्रशासन चलाता रहा बुलडोजर, घर कर दिया धराशायी

Bulldozer Action: अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के अलावडा में आसियानों पर  प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया.  गर्भवती महिला गुहार लगाती रही लेकिन, प्रशासन ने कुछ नहीं सुनी, और मकान तोड़ दिया. रामगढ़ कस्बे से चौमा तक सीसी रोड बनाना है. रोड पूठी होते हुए अलावड़ा से होकर गुजरेगा . लेकिन, अलावड़ा कस्बे में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अपने मकानों को सड़क के किनारे  पक्के रैंप और कच्चे मकानों की बाउंड्री बना रखी है. जो कि  सड़क बनाने में  बाधा बन रहे थे . 

पुल‍िस बल के साथ पहुंची टीम 

रामगढ़ के तहसीलदार अंकित गुप्ता, विकास अधिकारी विजय कुमार, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता खुशबू मीणा संयुक्त टीम ने थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की  कार्रवाई की. कस्बे में  करीब 5 घरों के अतिक्रमण च‍िह्न‍ित कर कार्रवाई की गई . कई साल पुराने बने घरों की बाउंड्री, चबूतरा, रैंप को तोड़ने की कार्रवाई को देख भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए.

ग्रामीणों के व‍िरोध के बाद भी हटाया अत‍िक्रमण  

अतिक्रमण की कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन, अतिक्रमण हटाने आए  प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी, और अतिक्रमण हटाते रहे.  एक गर्भवती महिला प्रशासन के आगे हाथ जोड़कर विनती करती रही. लेकिन, प्रशासन ने आशियाना तोड़ दिया है. पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उनका कोई नोटिस नहीं दिया गया. बिना नोटिस के ही प्रशासन ने तनाशाही रवैया अपनाते हुए उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. 

नोट‍िस के बाद कार्रवाई हुई 

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता खुशबू मीणा का कहना है कि रामगढ़ से अलावड़ा शेरपुर होते हुए रोड बनाया जा रहा है . अतिक्रमण के कारण करीबन 7 महीने से रोड का कार्य बंद पड़ा था. 18 फुट के अंतराल में चिन्हित घरों हटाने के लिए पंचायत समिति ने कई बार नोटिस दे दिया. लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाया तो मजबूर आज आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है . करीबन 5 घरों के बाहर अतिक्रमण तोड़े गए  जिनमें से एक घर को तोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32030 में से सिर्फ 14168 बच्चे हुए पास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close