विज्ञापन

कार के गेट में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्‍त चूरा, पुल‍िस ने तस्‍करों को पकड़ा

पुल‍िस ने करीब 5 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्‍त चूरा को बरामद क‍िया. पुलिस के अनुसार तस्कर मध्य प्रदेश से पंजाब डोडा पोस्त चूरा की तस्करी कर रहे थे.

कार के गेट में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्‍त चूरा, पुल‍िस ने तस्‍करों को पकड़ा
कार के गेट में डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे तस्कर. पुलिस ने पकड़ा.

अपराधी डाल डाल तो पुलिस पात पात, जी हां इसी कहावत को सही साबित कर दिखाया है. जिले की भानीपुरा पुलिस ने भानीपुरा पुलिस के सामने तस्करों की चालाकी नहीं चली. तस्कर शातिर तरीके से कार के गेट में अवैध डोडा पोस्त चूरा छिपाकर ले जा रहे थे, लेकिन उनकी यह तरकीब कामयाब होती, उससे पहले ही दो तस्कर पुलिस की पकड़ में आ गए.

1.39 किलो डोडो पोस्त चूरा पकड़ा 

भानीपुरा पुलिस ने बादड़िया फांटा के पास अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 कार से 39 किलो 690 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि बादड़िया फांटा के पास नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान एक कार को रुकवाया तो कार सवार लोगों ने संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया  

पुलिस को शक होने पर कार की गहनता से जांच की गई तो कार में चतुराई पूर्वक कार के फाटकों में डोडा पोस्त छुपाया हुआ मिला. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी 33 वर्षीय बूटासिंह और 27 वर्षीय संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी के भक्‍तों ने कहा- अब रहम करो बाबा, रोक दो बार‍िश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close