विज्ञापन

CBI Raid: अजमेर में CBI का छापा, पावर ग्रिड कारपोरेशन के सीनियर जीएम 2.40 लाख घूस लेते गिरफ्तार

CBI Raid In Ajmer: सीबीआई ने आरोप‍ियों के सीकर, जयपुर और मोहाली में स्‍थित घरों में भी तलाश ली है. यहां कई आपत्‍तिजनक दस्‍तावेज और डिज‍िटल ड‍िवाइस बरामद क‍िए. 

CBI Raid: अजमेर में CBI का छापा, पावर ग्रिड कारपोरेशन के सीनियर जीएम 2.40 लाख घूस लेते गिरफ्तार
अजमेर में सीबीआई ने छापा मारा. फाइल फोटो.

CBI Raid In Ajmer: सीबीआई ने शुक्रवार सुबह अजमेर में छापा मारा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया के वर‍िष्‍ठ महाप्रबंधक उदय कुमार को 2 लाख 40 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. CBI ने घूस देने के आरोप में मुंबई की एक निजी कंपनी के DGM सुमन सिंह को भी पकड़ा है. मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के डीजीएम सुमन सिंह ने पीएसयू के अनुबंधों से संबंधित बिलों को पारित करने के लिए रिश्वत दे रहे थे. 

जयपुर और सीकर में तलाशी 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने मेसर्स केईसी इंटरनेशनल ल‍िम‍िटेड के वाइस प्रेसीडेंट जबराज स‍िंह, सीन‍ियर मैनेजर (फाइेंस) अतुल अग्रवाल और कर्मचारी आशुतोष कुमार सह‍ित दो अन्‍य के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया है. सीबीआई ने आरोप‍ियों के सीकर, जयपुर और मोहाली स्‍थि‍त आवासों की तलाशी भी ली है. 

तलाशी में ड‍िज‍िटल ड‍िवाइस बरामद 

तलाशी के दौरान कई आपत्‍तिजन दस्‍तावेज और डिजिटल ड‍िवाइस बरामद भी क‍िए गए हैं. म‍िले ड‍िवाइस की जांच के ल‍िए साइबर सेल को भेजा है. सीबीआई के प्रवक्‍ता ने मीड‍िया को बताया क‍ि आरोप‍ियों के ख‍िलाफ ब‍िल पास करने को लेकर लेन-देन की जानकारी म‍िली थी. 19 मार्च को 9 आरोप‍ियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया गया था. इनके अलावा कुछ अन्य कर्मचारियों को भी रडार पर लिया गया है. इधर, कंपनी की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बिल पास करवाने के ल‍िए र‍िश्‍वत ली

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार CBI के प्रवक्‍ता ने बताया क‍ि आरोपी अध‍िकार‍ियों ने पावर ग्रि‍ड कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया के अनुबंधों से संबंधित बिलों को पास के और भुगतान की प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम ने फिर बदला रंग, तापमान बढ़ने से लौटी गर्मी, पढ़िए मौसम का ताजा हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close