विज्ञापन

चैटिंग, प्यार, मुलाकात और मर्डर! नाले में तैरती मिली युवती की लाश, आरोपी के दोस्त ने पुलिस को दिया अहम सुराग

पुलिस को मेडिकल बोर्ड और एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे युवती की मौत का कारण पता चल पाएगा. साथ ही ये भी जानकारी मिलेगी कि जो खून के धब्बे कमरे में मिले वो नाले में मिली उसी युवती के थे या नहीं.

चैटिंग, प्यार, मुलाकात और मर्डर! नाले में तैरती मिली युवती की लाश, आरोपी के दोस्त ने पुलिस को दिया अहम सुराग
चित्तौड़गढ़ में नाले में मिली युवती की लाश की शिनाख्त हो गई है.

Rajasthan News: राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला इस वक्त एक 19 वर्षीय युवती का शव नाले में मिलने के बाद से चर्चाओं में है. मृतका के परिजनों को शक है कि उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि मृतका 11वीं क्लास की छात्रा थी. 6 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे वह स्कूल बैग खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, जिसके चलते उसी रात करीब 10 बजे सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने तीन जानकारियों को लिंक किया

चित्तौड़गढ़ डिप्टी विनय चौधरी ने बताया कि 6 अगस्त की शाम हमें दो अन्य फोन कॉल्स के जरिए 'एक युवती का शव नाले में मिलने' और 'किराए के कमरे पर खून के धब्बे' मिलने की जानकारी मिली थी. इन दोनों घटनाओं को जब 'युवती के लापता होने वाले मामले' से लिंक किया तो मामले का खुलासा हो गया. 

इंस्टाग्राम पर चैटिंग के बाद घर से निकली थी लड़की

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती अपने पापा के फोन पर एक लड़के से चैटिंग करने के बाद घर से निकली थी. इसके बाद बाहर दोनों की मुलाकात हुई. वहां से लड़का उसे किराए पर रह रहे अपने दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिससे लड़का घबरा गया. इसके बाद लड़के ने अपने एक दोस्त को फोन करके बुलाया और दोनों मिलकर युवती को बाइक पर बैठाकर करीब दो किलोमीटर दूर ले गए और एक नाले में ले जाकर उसे फेंक दिया.

आरोपी के दूसरे दोस्त ने फोन पर पुलिस को दी सूचना

इसके कुछ समय बाद, किराए के कमरे में रहने वाले दूसरे दोस्त ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसने कुछ देर के लिए अपना कमरा अपने दोस्त को दिया था. वो यहां एक युवती के साथ आया था. अब कमरे पर जगह-जगह खून के धब्बे पड़े हैं. इसके बाद पुलिस FSL टीम को लेकर मौके पर पहुंची और तीसरी मंजिल से नीचे गेट तक जगह-जगह मिले खून के धब्बों की फोटोग्राफी कराई. साथ ही जांच के लिए ब्ल्ड सैंपल लिए और अन्य साक्ष्य जुटाए. 

आरोपी लड़के को पहले से जानती थी युवती

जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़के से युवती की पहले से पहचान थी. आरोपी लड़का उदयपुर में पढ़ाई कर रहा है. तीन साल पहले आरोपी ने 11 वीं और 12वीं की पढ़ाई चित्तौड़गढ़ में की थी. आरोपी युवक के दोस्त लैब टेक्नीशियन हैं और निजी लैब में काम करते हैं. आरोपी युवक ने दोस्त से चाबी ले ली और दिन में कमरे पर लड़की को लेकर आ गया. इसके बाद पूरी वारदात हुई.

नाले में फेंकते वक्त जिंदा थी या मर चुकी थी युवती?

7 अगस्त को मेडिकल बोर्ड से युवती कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसी दिन युवती के पिता ने पुलिस को रेप के साथ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज दी और जांच की बात कही. अब पुलिस को FSL रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे साफ हो सकेगा कि जिस वक्त युवती को नाले में फेंका गया, तब वो जिंदा थी या उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके दो दोस्तों को भी पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया है.

बताते चलें कि मृतका युवती ने बीच में कुछ समय के लिए पढ़ाई छोड़ने के बाद वापस शुरू की थी. इसीलिए वो 19 साल की उम्र में 11वीं कक्षा में थी.

ये भी पढ़ें:- फलोदी में घर जा रही युवती पर अचानक फेंका गया तेजाब, आरोपी हसन गिरफ्तार

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close