विज्ञापन
Story ProgressBack

Churu Heat Wave Advisory: चूरू की गर्मी ने किए हक्के-बक्के, पसीने और उमस छुड़ाए छक्के, 2-3 डिग्री और बढ़ेगा पारा

Churu In The Grip of Heat: धोरों की धरती चूरू अपनी गर्मी के लिए मशहूर हैं. मई महीने की शुरूआत ने ही चूरु में गर्मी प्रचंड अवतार ले लिया है. बढ़ते पारे और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. यहां बढ़ती गर्मा का असर है कि दोपहर में ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता हैं.

Read Time: 5 min
Churu Heat Wave Advisory: चूरू की गर्मी ने किए हक्के-बक्के, पसीने और उमस छुड़ाए छक्के, 2-3 डिग्री और बढ़ेगा पारा
प्रतीकात्मक तस्वीर

Churu Weather Advisory: राजस्थान में मई महिने की शुरूआत से चूरू में तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में तापमान में और वृद्धि की प्रबल संभावना है. अभी चूरू का तापमान 42 डिग्री के पास चल रहा हैं. इतने में ही चूरू तपने लगा है.

धोरों की धरती चूरू अपनी गर्मी के लिए मशहूर हैं. मई महीने की शुरूआत ने ही चूरु में गर्मी प्रचंड अवतार ले लिया है. बढ़ते पारे और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. यहां बढ़ती गर्मा का असर है कि दोपहर में ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता हैं.

चूरु जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे देखते हुए एडवाजयरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वो गर्मी व लू के प्रकोप से बचें. उन्होंने आगे कहा, लोग मौसम की खबरों की प्रति सजग रहें.

उन्होंने कहा, बढ़ती गर्मी के बीच खुद को हाईड्रेटेड रखने के लिए लोग ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, नींबू का पानी, छाछ का आदि का सेवन करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. हल्के रंग के ढीले, सूती वस्त्र पहनें. बाहर जाते समय अपना सिर ढककर निकलें. वहीं, आंखों की सुरक्षा के लिए धूप के चश्मे का प्रयोग करें.

वही जिले में गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन, सहायक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से आमजन को एहतियात बरतने की अपील के साथ एडवायजरी जारी की गई है.
Latest and Breaking News on NDTV

कार्यस्थलों पर रखें विशेष ध्यान

उन्होंने नियोक्ता और श्रमिकों के लिए जारी एहतियात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियोक्ता कार्य स्थल पर ठंडे पेयजल का प्रबंध करें. सभी श्रमिकों के लिए आराम के लिए छाया, साफ पानी, छाछ, आइस पैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट और ओआरएस का प्रबंध रखें. श्रमिकों को लू से संबधित चेतावनी के बारे में सूचित करें.

बंद वाहनों में बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें

उन्होंने बताया कि बंद वाहन में बच्चों या पालतू जानवरों को कभी अकेला ना छोड़ें. सार्वजनिक परिवहन और कार-पूलिंग का उपयोग करें. यह भूमण्डलीय ऊष्मीकरण और गर्मी को कम करने में मदद करेगा, वातावरण से गर्मी को कम करने के लिए  पेड लगाने और सूखी पत्तियों, अवशेषों और कचरे को नहीं जलाने की सलाह दी है.

एडवाजयरी में कहा गया है कि तापमान को कम करने के लिए पीड़ित के सिर पर गीले कपड़े का उपयोग करें, पानी डालें. ओआरएस, नींबू, शरबत पीने के लिए दें. वहीं ज्यादा तबियत बिगड़ने पर व्यक्ति को तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं. आपात स्थिति में मदद के लिए 100 पर कॉल करें.
Latest and Breaking News on NDTV

नया घर बनाते समय रखें ध्यान

एडवायजरी में कहा गया है कि नया घर बनाते समय नियमित दीवारों की बजाय कैविटी तकनीक का उपयोग करें. चौड़ी दीवारें बनाएं, वे घर को ठंडा रखती हैं. जालीदार दीवारें और लोब वाले उद्घाटनों का निर्माण करें. वे वायु-प्रवाह कर गर्मी को अवरूद्ध करते हैं. वहीं, दीवारों को रंगने के लिए प्राकृतिक सामग्री जैसे चूने या मिट्टी का उपयोग की सलाह दी है

मवेशियों को गर्मी से बचाएं

मवेशियों को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें छाया में रखें और पीने के लिए पर्याप्त, स्वच्छ और ठंडा पानी दें। उनसे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच काम न लें.  शेड की छत को पुआल से ढक दें, तापमान कम करने के लिए इसे सफेद रंग या चूने से रंग दे या गोबर से लीप दें. लेड में पंखे, वाटर स्प्रे और फॉमर्स का प्रयोग करें.

एडवाइजरी में जानवरों की सुरक्षा में कहा गया है कि गर्मी के दौरान पानी का छिडकाव करें और मवेशियों को ठंडा करने के लिए एक जल निकाय पर ले जाएं.  उन्हें हरी घास, प्रोटीन वसा बाईपास पूरक, खनिज मिश्रण और नमक दें। कम गर्मी वाले घंटों के दौरान उन्हें चरने दें.
Latest and Breaking News on NDTV

धूप में जाने से बचें

एडवाजयरी में अनुरोध किया गया कि धूप में बाहर जाने से बचे, खासकर दोपहर 12 और 3 बजे के बीच. दोपहर में बाहर भारी कामों से बचने और दिन के सबसे गर्म समय के दौरान खाना पकाने से बचें. खाना पकाने वाले हिस्से को हवादार बनाए रखने के लिए दरवाजे और खिडकियां खुली रखें. वहीं, शराब, चाय, कॉफी व कॉर्बोनेटेड पेय से बचने की सलाह दी गई है.

लू से प्रभावित व्यक्ति के उपचार के लिए टिप्स

एडवाजयरी में कहा गया है कि तापमान को कम करने के लिए पीड़ित के सिर पर गीले कपड़े का उपयोग करें, पानी डालें.  व्यक्ति को ओआरएस, नींबू, शरबत या जो कुछ भी शरीर को पुनः सक्रिय करने के लिए उपयोगी हो, पीने के लिए दें.  तबियत बिगड़ने पर व्यक्ति को तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं. आपात स्थिति में मदद के लिए 100 पर कॉल करें.

ये भी पढ़ें-Mansoon Alert: साल 2024 में होगी झमाझम बारिश, 4 महीने तक रहेगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close