विज्ञापन

राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, 'राम' के नाम पर बेढम और कागजी आमने-सामने; दिल्ली दौरे पर 'पर्ची' वाला वार

Rajasthan Politics: राजस्थान के सियासी अखाड़े में इन दिनों जुबानी तीर ऐसे चल रहे हैं कि जनता भी हैरान है. जब सवाल उठा कि मुख्यमंत्री बार-बार दिल्ली क्यों जा रहे हैं, तो बेढम ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि कांग्रेस के नेता कोई जवाब नहीं दे पाए.

राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, 'राम' के नाम पर बेढम और कागजी आमने-सामने; दिल्ली दौरे पर 'पर्ची' वाला वार
राजस्थान राजनीति: बेढम और अमीन कागजी के बीच जुबानी जंग
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का पारा सातवें आसमान पर है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है. गुरुवार को जहां बेढम ने कांग्रेस को 'राम विरोधी' और 'किसान विरोधी' करार दिया है , वहीं कागजी ने सरकार की 'कथनी और करनी' पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

'राम का नाम आते ही कांग्रेस को होती है पीड़ा'

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा छोटी राजनीति कर जनता को गुमराह करती है. उन्होंने VB G RAM G योजना का जिक्र करते हुए कहा, 'जब भी किसी योजना में भगवान श्रीराम का नाम आता है, कांग्रेस को दर्द होने लगता है. राम मंदिर मुद्दे पर भी कांग्रेस अपनी बयानबाजी के कारण आज तक ट्रोल हो रही है. हमारी सरकार ने श्रमिकों का मानदेय बढ़ाया और पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन किया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.'

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा: 'बजट' बनाम 'कुर्सी'

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरों पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए बेढम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के दिल्ली जाने के मकसद में जमीन-आसमान का अंतर है. मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के लिए बजट और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जैसी सौगातें लाते हैं. जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी 'कुर्सी' और 'सरकार' बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटते थे.

शराब की दुकानें और ब्यावर कांड पर स्पष्टीकरण

प्रदेश में शराब की दुकानों का समय बढ़ाने की चर्चाओं पर बेढम ने साफ कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, ब्यावर में नंदी को जलाने की वीभत्स घटना पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पिछले 2 साल में गोकशी की घटनाओं में कमी आई है.

अमीन कागजी का पलटवार, 'यह सरकार किसी की सगी नहीं'

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा न धर्म की रक्षा कर पा रही है और न ही आम जनता की. उन्होंने पुराने वाकयों को याद दिलाते हुए कहा, '2013 की वसुंधरा सरकार के समय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर कई मूर्तियां हटाकर थानों में रख दी गई थीं, जिन्हें उन्होंने वापस स्थापित करवाया.' कागजी ने तंज कसा कि सरकार के दो-तीन मंत्रियों पर न तो संगठन का काबू है और न ही मुख्यमंत्री का. वे जो मन में आता है, बोलते रहते हैं.

'दिल्ली से आई होगी कोई पर्ची'

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर चुटकी लेते हुए कागजी ने कहा, 'मुख्यमंत्री दिल्ली से जरूर कोई नई पर्ची लेकर आए होंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार ने कई झूठ बुलवाए हैं, जिन्हें कांग्रेस सदन में पूरी ताकत से उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें:- 'मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर कितनी तेज बजेंगे.. यह तय करे राजस्थान सरकार', MLA बालमुकुंद ने सदन में कर दी मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close