Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने नगरीय विकास और आवासन मंडल की स्टॉल पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया.
3 आवासीय योजना की शुरूआत
उन्होंने अटल विहार, गोविन्द विहार और पटेल नगर आवासीय योजना की शुरूआत करने के साथ ही तीनों आवासीय योजनाओं की बुकलेट का विमोचन किया. जेडीए में ई-साइन के माध्यम से पेपर-लैस नाम हस्तानान्तरण की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया. वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम से मुख्यमंत्री भजनलाल ने 'सुरक्षा और सुगमता का संकल्प' समारोह में 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन और 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आसमान में सीएम ने छोड़े गुब्बारे
साथ ही, मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा और संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में सुरक्षा एवं शांति के प्रतीक स्वरूप आसमान में गुब्बारें छोडे़. इससे पहले आज ही अपने जन्मदिन पर भरतपुर के पूंछरी में सीएम भजनलाल ने सभा को संबोधित किया.
खाटू श्यामजी को CM का तोहफा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. भरतपुर जिले के कैलादेवी झील का वाडा और गंगा मंदिर के विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं.
भजनलाल ने कहा कि गिरिराज जी की परिक्रमा 21 किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में है. यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल है. पूंछरी में दुनिया और देश से सभी श्रद्धालु आ सके, इसके लिए यहां हेलीपैड, यातायात की सुविधा, आवागमन के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा.