विज्ञापन

राजस्थान को CM भजनलाल की बड़ी सौगात, 13 हजार से अधिक युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र; कई विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में राजस्थान के लोगों को सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात दी है. विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को सीएम की तरफ से नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही राजस्थान में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.

राजस्थान को CM भजनलाल की बड़ी सौगात, 13 हजार से अधिक युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र; कई विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
राजस्थान को CM भजनलाल की बड़ी सौगात

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान जिलों से मंत्री वीसी के जरिए कार्यक्रम में जुड़े हैं. युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए 31 हज़ार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) और शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां बांटी गई हैं. 

इससे पहले सीएम ने सवाई मानस‍िंह स्‍टेड‍ियम में पांच द‍िवसीय युवा महोत्‍सव के समापन कार्यक्रम में 11 युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड दिया. उन्होंने कहा क‍ि युवाओं के ल‍िए राजस्‍थान में नई खेल नीत‍ि जल्द लाई जाएगी. राजस्‍थान के युवा बहुत ही प्रत‍िभाशाली हैं. यहां के युवाओं में प्रत‍िभा की कोई कमी नहीं है.  उन्होंने स्‍वामी व‍िवेकानंद की जयंती पर नमन क‍िया. उन्होंने कहा क‍ि व‍िवेकानंद के संदेश को युवाओं तक पहुंचाना चाह‍िए.

इन विभागों में दी गईं नियुक्तियां

  • ​​​​​चिकित्सा विभाग में CHO के 5 हजार 261 पदों पर नियुक्ति
  • वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749
  • गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133
  • राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179
  • शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में 159 पद
  • शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम और द्वितीय के 76 पदों पर चयनित युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
Latest and Breaking News on NDTV

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • पीएम कुसुम योजना के 1174 कार्य (10569 करोड़ रुपये)
  • 220 के.वी. जीएसएस के 12 कार्य (1233 करोड़ रुपये)
  • 10,000 ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशाला (500 करोड़ रुपये)
  • 450 मेगावाट पूगल सोलर पार्क फेज-III (196 करोड़ रुपये)
  • 49 अटल प्रगति पथ के कार्य (189 करोड़ रुपये)
  • हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर के आई.एन.जी.पी के कमाण्ड क्षेत्र में ग्रीड सोलर फोटोवॉल्टिक वॉटर पपिंग सिस्टम (180 करोड़ रुपये)
  • जल जीवन मिशन आपणी योजना फेज-1 एवं सरदार शहर के 60 गांवों में कार्य पैकेज-तृतीय (तारानगर-पांडूसर फीडर) (133 करोड़ रुपये)
  • चौमूं विधानसभा में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के तहत बधाल ईटावा से एनएच-52 गोविन्दगढ़ सड़क निर्माण कार्य (95 करोड़ रुपये)
  • 101 नग कैपेसिटर बैंक स्थापना कार्य (59 करोड़ रुपये)
  • 33/11 के.वी. सब-स्टेशन के 19 कार्य (48 करोड़ रुपये)
  • 7118 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य विकास कार्य

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • मनरेगा के तहत 46,751 जल स्त्रोतो की संरचनाओं के कार्य (5028 करोड़ रुपये)
  • मनरेगा के तहत 13,424 पर्यावरण संरक्षण, चारागाह विकास तथा वृक्षारोपण कार्य (840 करोड़ रुपये)
  • भीलवाड़ा, सीकर एवं सवाईमाधोपुर में सीवरेज परियोजना एवं परिसम्पतियों का निर्माण कार्य (577 करोड़ रुपये)
  • पचपदरा में 400 के.वी. जीएसएस (391 करोड़ रुपये)
  • आर.एस.एच.आई.डी.पी. के तहत चूरू-तारानगर-नोहर, एस.एच-36 (301 करोड़ रुपये)
  • आर.एस. एच.आई.डी.पी. के तहत सिवाना-समदड़ी-बालेसर, एसएच- 66 (245 करोड़ रुपये)
  • आर.एस. एच. आई डी.पी. के तहत बीकानेर-नापासर-जसरासर एसएच-20बी (175 करोड़ रुपये)
  • बांसवाड़ा में सीवरेज नेटवर्क, शोधन संयंत्र एवं पपिंग का निर्माण कार्य (166 करोड़ रुपये)
  • शाहपुरा (भीलवाड़ा) ब्लॉक में चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना-॥ के पैकेज पंचम हेतु रेट्रोफिटिंग कार्य (105 करोड़ रुपये)
  • बीसलपुर-चाकसू पेयजल परियोजना का कार्य (74 करोड़ रुपये)
  • 2685 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य विकास कार्य

यह भी पढ़ें-  "युवाओं के ल‍िए राजस्‍थान में नई खेल नीत‍ि लाई जाएगी सरकार", सीएम बोले-यहां टैलेंट में कमी नहीं है 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close