विज्ञापन

राजस्थान सीएम के गृह जिले में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, JDA की तर्ज पर BDA गठन का आज ऐलान संभव

CM Bhajanlal Sharma: करीब 4 महीने पहले यूआईटी को प्राधिकरण बनाने की घोषणा हुई थी, जिस पर आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है.

राजस्थान सीएम के गृह जिले में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, JDA की तर्ज पर BDA गठन का आज ऐलान संभव

Bharatpur News: सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर को शनिवार को बड़ी सौगात मिल सकती है. भरतपुर यूआईटी (UIT) के अब भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA) बनने की संभावना है, इसके गठन को मंजूरी मिल सकती है. करीब 4 महीने पहले यूआईटी को प्राधिकरण बनाने की घोषणा हुई थी, जिस पर आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है. प्राधिकरण बनने से आवासीय और व्यावसायिक योजना, मास्टर प्लान आधारभूत विकास सहित क्षेत्र के संपूर्ण विकास में तेजी आएगी. इसके अलावा यहां अधिकारी और कर्मचारियों के पदों में इजाफा होगा. 

शहर के साथ करीब 30 गांव होंगे शामिल, बढ़ जाएगा दायरा

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रस्ट के विकास प्राधिकरण में बदलने से इसका क्षेत्रफल भी बढ़ जाएगा. शहर के साथ करीब 30 गांव जिसमें मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि गांव शामिल होंगे. इन गांव के शामिल होने पर आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा. विकास प्राधिकरण का एक्ट होने के चलते इसे स्वायत्ता भी यूआईटी के मुकाबले ज्यादा होती है. विकास कार्यों की फाइलों को स्थानीय स्तर पर मंजूरी मिलने से काम की गति भी बढ़ जाती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बजट में होगा इजाफा, विकास कार्य में मिलेगी गति

मुख्य तौर पर प्राधिकरण बनने के बाद बजट में भी इजाफा होगा, जिससे करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी. विकास प्राधिकरण में विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन होने से अथॉरिटी एक्जूकेटिव कमेटी, ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रोपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी में काम भी आसान होगा. इससे संबंधित मामलों को निस्तारण जल्द होता है.

यह भी पढ़ेंः दिसंबर में 2 बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटी भजनलाल सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close