विज्ञापन

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलकर्मी सहित 5 गिरफ्तार 

Rajasthan: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार (28 मार्च) को फोन पर जान से मारने की धमकी म‍िली थी. पुल‍िस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. क‍िसी बड़े ग‍िरोह का हाथ तो नहीं है. 

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलकर्मी सहित 5 गिरफ्तार 
राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मि‍ली थी.

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जेलकर्मी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस साजिश में बीकानेर जेल में बंद दो विचाराधीन कैदी भी शामिल थे, जिन्होंने जेल के अंदर से धमकी भरा कॉल किया था. पुलिस ने मोबाइल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है. 

जेल में बंंदी के पास मोबाइल म‍िला  

शुक्रवार (28 मार्च) सुबह बीकानेर सेंट्रल जेल से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू की और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर जेल में छापा मारा.  तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 10 की बैरक संख्या 39 में विचाराधीन बंदी आदिल के पास से मोबाइल बरामद किया गया.

सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुल‍िस ने 5 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुल‍िस ने 5 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

जेलकर्मी सह‍ित पांच आरोपी ग‍िरफ्तार 

इसके बाद पूरे नेटवर्क की छानबीन की गई और पुलिस ने जेलकर्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  गिरफ्तार आरोपियों में जेलकर्मी जगदीश प्रसाद, विचाराधीन बंदी आदिल और मकसूद शाह शामिल हैं.  इनके अलावा अशरफ शाह और रफीक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.  

जेलकर्मी से जेल में पहुंचाया फोन  

पुलिस के अनुसार आदिल के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, मारपीट और एनडीपीएस के छह मामले दर्ज हैं, जबकि मकसूद शाह पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत पांच मामले दर्ज हैं.  जांच में सामने आया कि रफीक ने अपने नाम से सिम कार्ड खरीदा था, जिसे अशरफ शाह ने जेलकर्मी जगदीश प्रसाद के जरिए आदिल तक पहुंचाया.  पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने के पीछे किसी बड़े गैंगस्टर या आपराधिक गिरोह का हाथ तो नहीं है. 

यह भी पढ़ें: जेल प्रहरी से जेल में भेजता था स‍िमें, कारागार में मोबाइल-स‍िम पहुंचाने के बड़े खुलासे की संभावना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close