विज्ञापन

सदन में शायराना अंदाज में दिखें CM भजनलाल, इन 15 शायरियों के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना

Poetry in Rajasthan Assembly: CM भजनलाल ने राजस्थान विधानसभा में शायरी के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा. आइये जानते है उन्होंने अपने किन शायरियों का उपयोग करके विपक्ष को घेरा...

सदन में शायराना अंदाज में दिखें CM भजनलाल, इन 15 शायरियों के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना
CM भजनलाल शर्मा

CM Bhajanlal's Poetic Style: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने शायराना अंदाज में अपना जवाब पेश करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम भजनलाल विनियोग और वित्त विधेयक (Appropriation and Finance Bill) पर अपना जवाब पेश करने के दौरान राजस्थान विधानसभा में अपना पक्ष रख रहे थे. आइये जानते हैं सीएम ने सदन में कौन-कौन सी शायरी बोली...

कहां तो तय था चिरागा हर एक घर के लिए
कहां चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए.

चाहता हूं कुछ यूं हो, सबको उनके हिस्से की राहत मिले

चैन की नींद आये सबको, सपनों के फूल खिलें

प्रगति के उजाले से अछूता न रहे कोई
कारज सारे सिद्ध हो, संकल्प हमारा है यही.

तारीखों में कुछ ऐसे ही मंजर हमने देखे हैं

कि लम्हों ने खता की थी और सदियों ने सजा पाई.

गलतियाँ ढूंढना गलत नहीं है
पर शुरुआत खुद से होनी चाहिए.

कांग्रेस सरकार थी

लूट मची चहूं ओर

अब जनता का राज है

आई है नई भोर.

जल में घपला कर दिया
प्यासे मर गए लोग

माफिया से मिलकर तुमने
रोज लगाया भोग.

पेपर लीक इतने हुए कितना करूं बखान

पास हुए परिवारजन क्या-क्या करूं बयान

खूब करी मेहमान नवाजी अपनी सरकार बचाने को

जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को.

अपने स्वास्थ्य के खातिर
अपनों को भी दी गाली

केवल अपना ध्यान रखा
सिर्फ भरी रहे मेरी थाली.

अब जन सेवक सजग हुए हैं

मांगेंगे पूरा ब्यौरा

बगुला भक्तों को करनी का

दण्ड मिलेगा पूरा-पूरा.

क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं

जब छोड़ सुख की कामना

आरंभ कर दी साधना

संघर्ष पथ पर बढ़ चले

फिर जीत क्या, फिर हार क्या.

जब नाव जल में छोड़ दी
तूफान में ही मोड़ दी

दे दी चुनौती सिंधु को
फिर पर क्या मझधार क्या.

सफर में मुश्किलें आएं, तो हिम्मत और बढ़ती है

अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है

अगर बिकने पर आ जाओं, तो घट जाता है दाम अक्सर

ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है.

यह गाँव, यह शहर और यह देश-
मजदूर का,
किसान का,
वीर जवान का,
नारी सम्मान का,
युवा कल्याण का,
सबके उत्थान का.

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा की विधानसभा में 10 अहम घोषणाएं, जानें किसे मिलेगा फायदा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close