विज्ञापन

LPG Cylinder Price Drop: आज से 41 रुपये सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, राजस्थान में अब चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये

LPG Cylinder Price in Rajasthan Today: नवरात्रि के तीसरे दिन तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं, जिसका फायदा सीधा लोगों को मिलने वाला है.

LPG Cylinder Price Drop: आज से 41 रुपये सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, राजस्थान में अब चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
LPG Cylinder Price Today: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 41 रुपये सस्ता हो गया है.

Rajasthan News: ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने 1 अप्रैल से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की घोषणा की है. यानी दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1762 रुपये में मिलने लगेगा. वहीं जयपुर में इस सिलेंडर की कीमत 1790 रुपये होगी. इससे पहले 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई थी. 

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

तेल कंपनियां ग्लोबल क्रूड ऑयल रेट और अन्य फैक्टर में बदलाव के आधार पर नियमित रूप से एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. हालांकि, इस बार घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पहले जितनी ही रहेंगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिसंबर में 62 रुपये महंगा हुआ था गैस सिलेंडर

दिसंबर में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर  की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस प्राइस एडजस्टमेंट वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और छोटे व्यवसायों पर असर पड़ने की उम्मीद है, जो अपने रोजाना के कामों में एलपीजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

रेस्तरां-होटल-हलवाई को सबसे ज्यादा फायदा

गैस सिलेंडर के दाम कम होने का सीधा असर रेस्तरां, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ेगा, जो दैनिक कार्यों के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग करते हैं. कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे घरों को कुछ राहत मिली है.

राज्य दर राज्य अलग होती हैं सिलेंडर की कीमतें

लॉकल टैक्सेस और परिवहन लागत के आधार पर एलपीजी की कीमतें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं. देश भर के व्यवसायों को कम दरों से लाभ होगा, हालांकि यह बदलाव मामूली है.

राजस्थान में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की नई कीमतें

अजमेर ₹1742.50
अलवर₹1,829.50
बांसवाड़ा₹1,862.50
बारां ₹1,834.00
बाड़मेर₹1,838.50
ब्यावर₹1,745.00
भरतपुर ₹1,813.50
भीलवाड़ा₹1,780.50
बीकानेर₹1,825.00
बूंदी₹1,834.50
चित्तौड़गढ़₹1,878.50
चूरू₹1,855.50
दौसा₹1,794.00
डीग₹1,821.00
धौलपुर₹1,827.00
डीडवाना-कुमाचन₹1,826.00
डूडू ₹1,794.00
डूंगरपुर₹1,891.00
श्रीगंगानगर₹1,858.00
गंगापुर सिटी₹1,808.50
हनुमानगढ़₹1,856.00
जयपुर₹1,790.00
जयपुर ग्रामीण₹1,790.00
जैसलमेर₹1,831.00
जालौर₹1,843.00
झालावाड़₹1,844.00
झुंझुनू₹1,827.00
जोधपुर₹1,802.00
जोधपुर ग्रामीण₹1,802.00
करौली ₹1,828.50
केकड़ी₹1,742.50
खैरथल-तिजारा₹1,828.50
कोटा₹1,834.50
कोटपूतली-बहरोड़₹1,824.50
नागौर₹1,773.00
नीमकाथाना₹1,825.50
पाली ₹1,808.00
प्रतापगढ़₹1,901.00
राजसमंद ₹1,878.50
सलूंबर ₹1,872.50
सांचौर₹1,839.50
सवाईमाधोपुर₹1,826.50
शहापुरा₹1,759.00
सीकर₹1,795.00
सीरोही₹1,864.50
टोंक₹1,808.50
उदयपुर₹1,860

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदला, श‍िक्षा विभाग ने खत्‍म कर द‍िए ये पद

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close